Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

युवती को दी तेजाब डालने की धमकी, एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक युवती ने आज शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। युवती का आरोप है कि युवक उससे जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। साथ ही युवक ने धमकी दी है कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह तेजाब फेंक देगा। युवक की धमकी से युवती का घर निकलना दूभर हो गया है।

बता दें कि आरोपी युवक खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया नगर का रहने वाला है। जबकि युवती लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र की निवासी है। युवती ने आरोपी युवक पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक शादी न करने पर युवती को जान से मारने और तेजाब डालने की धमकी दे रहा है।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने किसी तरह उसका फोन नंबर लेकर धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने कहा कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह उसे किसी लायक नहीं छोड़ेगा। आरोपी की धमकी से पीड़िता घबरा गई और घर में कैद होने को मजबूर हो गई। पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत कर मामले की जानकारी परिजनों को दी।

शनिवार को पीड़िता के परिवार के लोग पीड़िता को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने मामले की जांच कर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को आरोपी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे सालों से परेशान कर रहा है। आरोपी का विरोध करने पर आरोपी ने उसकी बहन व जीजा के साथ भी मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पीड़िता ने खरखौदा थाना क्षेत्र में की, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पूर्व उसके घर में भी घुस गया था। जबरन शादी करने की बात कहते हुए उसको घर से परिवार वालों के सामने उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहा था। किसी तरह परिवार वालों ने शोर मचाकर पीड़िता को बचाया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img