जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: स्मार्ट सिटी की सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने रविवार की रात करीब दस बजे दिल्ली रोड पर बनायी जा रही स्मार्ट रोड तथा भगतसिंह मार्ग नेहरु मार्किट में जल निगम द्वारा डाली जा रही सीवर लाइन कार्य का औचक निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी की सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज रविवार की रात करीब पौने दस बजे भगतसिंह मार्ग नेहरु मार्किट पहंुची और वहां स्मार्ट सिटी के तहत जल निगम द्वारा किये जा रहे सीवर लाइन कार्य का निरीक्षण किया। स्मार्टसिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि यहां क्रेगी नाले को क्रॉस करने के लिए अंडर ग्राउंड ट्रैंच विधि से कार्य किया जा रहा है।
नगरायुक्त ने गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जल निगम के अधिशासी अभियंता रचिर यादव ने नगरायुक्त को बताया कि 28 सितंबर तक उपर्युक्त कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। नगरायुक्त ने महाप्रबंधक जल कल को स्मार्ट सिटी अधिकारियों व कार्यदायी संस्था से समन्वय बनाकर पेयजल के लिए एक समानांतर लाइन डालने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जीएम जलकल राधेश्याम, अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम, अधिशासी अभियंता जल निगम रुचिर यादव व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसके बाद करीब दस बजे नगरायुक्त दिल्ली रोड पहुंची और वहां स्मार्ट सिटी के तहत बनायी जा रही स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया। यहां स्मार्ट रोड निर्माण के साथ ही यूटीलिटी क्रॉसिंग लाइन भी डाली जा रही है, ताकि पानी, बिजली, फोन आदि कार्य के लिए भविष्य में सड़क न काटनी पडे़।
उन्होंने कार्य स्थल पर मौजूद कार्यदायी संस्था के इंजीनियर अरुड़ को कार्य में तेजी के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। इस दौरान स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह व अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।