जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को हांग्जो एशियाई खेल में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता। बताया जा रहा है कि, खेलों के इस संस्करण में यह भारत का दूसरा स्वर्ण है।
https://x.com/ANI/status/1706241252080161108?s=20
वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जीत की खुशी में ट्वीट किया है। इस दौरान उन्होंने कहा 18 वर्षीय सनसनी टीटास साधु की शानदार गेंदबाज़ी (6 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया
दूसरी ओर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया है कि यह सोना है हमारी महिला क्रिकेट टीम को एशियाई खेलों में शानदार शुरुआत करने और क्रिकेट में पहला स्वर्ण लाने पर बधाई!!
https://x.com/ANI/status/1706241295214342494?s=20
विमेन इन ब्लू का बहादुरी भरा प्रयास और शानदार क्षेत्ररक्षण, राख से उठना और क्रिकेट प्रशंसकों को आखिरी क्षण तक अपनी सीटों से बांधे रखना।