Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

रेलवे ट्रेक पर मिला 25 वर्षीय दूल्हे का शव

  • बुधवार को जानी थी मृतक की बारात, शादी की खुशियां गम में बदलीं

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा: क्षेत्र के एक ग्राम हाजीपुर निवासी युवक का शव ग्राम स्थित रेलवे ट्रक पर मिलने से क्षेत्र व ग्राम में हड़कंप मच गया। दूल्हे की बुधवार को बारात जानी थी। मंगलवार की देर रात्रि से युवक गायब था। शव मिलने के बाद परिवार में शादी की खुशियां गम में बदल गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

ग्राम हाजीपुरा निवासी 25 वर्षीय शिवकुमार पुत्र प्रदीप मंगलवार का मंगलवार को मंडा था। बुधवार को उक्त व्यक्ति की बारात जानी थी। मंगलवार की देर मंढ़े के कार्यक्रम में डीजे बज रहा था। सब नाच गा रहे थे तभी अचानक शिवकुमार गायब हो गया। परिजनों ने शिवकुमार को सब जगह तलाश किया परंतु उसका कोई पता नहीं लग सका। देर रात्रि शिवकुमार का शव गांव निकट रेलवे ट्रक पर पड़ा मिला।

अंदेशा लगाया जा रहा है कि शिवकुमार किसी रेल गाड़ी से टक्कर लगने के कारण मरा है। शिवकुमार की मौत के बाद शादी के घर की खुशियां मातम में बदल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर में ट्रेन से कटना बताया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img