Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

Kal Ho Na Ho 20th Year: फिल्म ‘कल हो न हो’ के 20 साल होने पर धर्मा प्रोडक्शन ने जताई खुशी, पोस्ट शेयर कर लिख डाली ये बात

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। वर्ष 2003 में निखिल अडवाणी द्वार निर्देशित फिल्म ‘कल हो न हो’ की रिलीज हो पूरे 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में शाहरूख खान, प्रिति जिंटा और सैफ अली खान ने अपना दमदार प्रदर्शन किया था। वहीं अब इसकी 20वीं, एनिवर्सरी को लेकर फिल्म मेकर और धर्मा प्रोडक्शन की ओर से पोस्ट शेयर हुआ है। जिसके बाद यूजर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।

48 10

इंस्टाग्राम पर यह एलान किया था कि

दरअसल, धर्मा प्रोडक्शंस ने बीते दिन यानि शुक्रवार को अपने ओफिशियल साइट इंस्टाग्राम पर यह एलान किया था कि कल आपके लिए स्पेशल सेलिब्रेशन पेश किया जाएगा। पोस्ट में लिखा था, ‘हंसो, जीयो, मुस्कुराओ, क्योंकि एक स्पेशल सेलिब्रेशन होने वाला है’।

49 11

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

 शनिवार को एक विडियो सांझा किया

51 11

वहीं, अब शनिवार को एक विडियो सांझा किया है। जिसमें फिल्म के टाइटल सॉन्ग से पहले बजने वाली हार्टबीट वाली धुन बज रही है। इसी के साथ वीडियो में कैप्शन भी लिखा है। इस दौरान लिखा है कि, ‘यह पीछे जाने का समय आ गया है, 20 वर्ष पीछे… दिल की धड़कन में’। इस पोस्ट के बाद लोगों ने जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।

52 13

बता दें कि, पोस्ट शेयर होने के बाद यूजर्स फिल्म कल हो न हो को सिनेमाघरों में दोबारा चलाने की मांग कर रहे हैं। जिसमें यूजर्स ने लिखा ‘गाना शुरू होने से पहले सुनाई देने वाली इस हार्टबीट साउंड की आवाज सुनकर मैं हमेशा ठहर जाता हूं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इसे फिर से रिलीज किया जाना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह जबर्दस्त फिल्म है और इसके गाने और भी कमाल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img