Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

किसान हितैषी विचारधारा को आगे लेकर बढ़ेगी लोकदल

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की किसान हितैषी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे राजनैतिक दल लोकदल ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में ताल ठोंक दी है। लोकदल ने चौधरी विजेंद्र सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। बिजनौर आगमन से पूर्व शनिवार को मध्य गांव नहर किनारे स्थित एसवीएस स्कूल में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह ने यात्रा की तैयारी का जायजा लिया।

शनिवार को एसपीएस स्कूल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में विजेंद्र सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव के पहले चाहे छोटे दल हो या बड़े दल सब अपना आकार बड़ा करने में लगे हैं। किसानों की राजनीति करने वाले लोक दल ने भी लखनऊ में 2024 चुनाव के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है।

लखनऊ में परिवर्तन 2024 के नारे के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस दौरान पार्टी का विस्तार करने के लिए विजेंद्र सिंह को ज्वाइन करा कर उनको राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया तो वहीं उन्हें पार्टी के विस्तार करने के लिए भी जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि यूपी में सभी 80 सीटों पर तो लड़ेगी तो वहीं वो हरियाणा में भी चुनाव लड़ेंगे।

बैठक में विजेन्द्र सिंह चौधरी को पार्टी की बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए उन्हें राष्ट्रीय महासचिव एवं चुनाव समिति का चेयर मैन बनाया गया। इसके साथ ही लोकसभा चुनावो को देखते हुए पूरे देश मे प्रदेशो से ले कर ज़िलो तक मे पार्टी के संगठन की रचना का प्रभार एवं प्रत्याशियों के चयन कर अपनी मोहर लगा चुनावो मे पार्टी को अच्छा प्रदर्शन करने का दायित्व दिया गया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img