जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस 17 में टीवी की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ शो में एंट्री की थी। लेकिन अक्सर दोनो में प्यार से ज्यादा फैंस को लड़ाइयां देखने को मिलती है।
अक्सर विक्की पर अंकिता का गेम खराब करने का आरोप लगता है। इसी वजह से दोनों के बिगड़ते रिश्ते को संभालने के लिए उनकी मांएं भी घर में आईं, जिसके बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने लड़ाई न करने की बात कही।
लेकिन अब एक बार फिर अंकिता और विक्की में दुबारा लड़ाई होती हुई दिखाई दे रही है। शो में कई बार अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन से अलग होने की बात कह चुकी है।
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और आयशा सिंह शादी पर बात कर रहे थे। इस दौरान विक्की शादी पर अपनी राय बताते हैं। वह कहते हैं, ‘शादीशुदा मर्द कभी भी ये बात नहीं स्वीकार कर सकता कि उसे कितना कष्ट होता है।
इस पर आयशा खान कहती है कि वह कभी शादी नहीं करना चाहतीं और इसका कारण उनके पिता है। इस पूरी बातचीत के बाद अंकिता विक्की से पूछती है कि उन्होंने आयशा को ऐसा क्यों कहा? तब विक्की बोलते हैं, ‘मैं कभी नहीं बता सकता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है।
शादीशुदा लोग.. खासकर मर्द इसी स्थिति से गुरजरते है। जिसके बाद दानों में इस बात को लकर काफी बहेस होती हुई दिखाई दी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1