जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने साल 1998 में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ शादी की थी। लेकिन दानों का रिश्ता साल 2017 में खत्म हो गया। उस समय फैंस को झटका लगा जब अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने तलाक ले लिया। बता दे दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है। तलाक होने के बाद भी कपल अपने बेटे की वजह से मिलते रहते है।
बता दे मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक लेने के बाद बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर में प्यार देखा और उनके साथ रिलेशनशिप में आ गई। वहीं, अरबाज खान को लेकर खबरें थीं कि वह मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। हालांकि, कुछ समय पहले खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
अब खबर आ रही की अरबाज खान बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को डेट कर रहे है और दोनों जल्द शादी करने वाले है। रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से बताया गया है, अरबाज खान और शूरा खान अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है और जल्द ही शादी कर लेंगे। दोनों की शादी में परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। गौरतलब है कि अरबाज खान की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ अगले साल रिलीज हो सकती है। वहीं, शूरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, वह बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी के लिए मेकअप आर्टिस्ट का काम करती हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1