Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

किसान मेले में सम्मानित किए कृषक

  • पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि, दीप प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि
  • स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज परिसर में बड़े स्तर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं सब मिशन आॅन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज परिसर में किया गया। इस अवसर पर सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 84 किसानों को सम्मानित किया गया।

20 16

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक अमित अग्रवाल ने स्व. चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने चौधरी साहब की विरासत एवं उनके विषय व मूल्यांकन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार के स्तर से किसानों के हितार्थ संचालित की जा रही किसान सम्मान निधि योजना, किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान तथा विद्युत विभाग की ओर से संचालित ओटीएस योजना के विषय में जानकारी दी।

कृषकों के नलकूपों के विद्युत बिल शून्य किए जाने की योजना से भी अवगत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने स्व. चौधरी चरण सिंह के जीवन परिचय एवं उनके स्तर से किसानों के हितार्थ किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। एवं उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। इसके अलावा विधायक अमित अग्रवाल ने चौधरी चरण सिंह के आदर्शों के विषय में जानकारी दी। जमींदारी उन्मूलन कार्यकम, जाति प्रथा को समाप्त करना, जमीन के हस्तान्तरण पर रोक आदि कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

21 17

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आरके शर्मा, कृषि वैज्ञानिक डा. एलआर मीणा, श्यौदान सिंह, हरपाल सिंह आदि ने विविध जानकारी दी। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर 84 किसानों को सम्मानित किया गया। जिन्हें जन प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंटकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। किसान मेला में कृषि, उद्यान, गन्ना, इफको, कृभको, पशुपालन, डेरी, उद्योग, एनआरएलएम के समूहों, एफपीओ, उर्वरक व कीटनाशी विक्रेता/निर्माता जैविक उत्पादों के बारे में स्टाल के जरिये जानकारी दी गई। नीलेश चौरसिया उप कृषि निदेशक मेरठ कृषि विभाग, राजीव कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी ने लाभप्रद जानकारी दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...

निजी स्कूलों के शिक्षकों से भेदभाव

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में निजी स्कूलों...
spot_imgspot_img