जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर, भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। इस दौरान वह कहते हैं कि, कांग्रेस ने शुरू से ही राम जन्मभूमि का विरोध किया। इसने कोई कसर नहीं छोड़ी हर संभव बाधा डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके पास अपने सभी पापों और अपराधों का प्रायश्चित करने का अवसर था लेकिन उन्होंने वह अवसर खो दिया।
इस देश के नागरिक भगवान राम के साथ खड़े हैं। जिन लोगों की आत्माएं कहीं और रहती हैं वे भगवान राम के खिलाफ हैं। यह केवल कांग्रेस की ही बात नहीं है। अखिलेश यादव ने निमंत्रण पत्र भी स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उनके पास भी अपने पिता के कृत्य का प्रायश्चित करने का अवसर था लेकिन उन्होंने भी अवसर खो दिया। देश में राम विरोधी और कृष्ण विरोधी ताकतें मजबूत हो रही हैं। ये सब हिंदुत्व विरोधी ताकतें हैं।