Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

हर्ष फायरिंग के आरोपियों पर कसा शिकंजा

  • कोतवाली पुलिस ने घरों पर दी ताबड़तोड़ दबिश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोतवाली थाना क्षेत्र तोपचीवाड़ा में एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हा और उसके रिश्तेदार भाई हथियारों से खुलकर फायरिंग कर जश्न मनाने रह हैं। उक्त हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर दबिश दी, लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हो पाया। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस उनके शस्त्रों के लाईसेंस को निरस्त कराने की तैयारी में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र तोपचीवाड़ा में गत दो फरवरी को सनी आलम पुत्र जलीश अहमद की शादी थी। जिसमें दूल्हा खुद रायफल से फायरिंग करने लगा। वहीं उसके साथ वसीम जलीश व हाजी साबिर, जुबैर और यासर नाम के लोग भी हर्ष फायरिंग करने लगे। किसी ने उक्त लोगों का फायरिंग करते हुए वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पांच के खिलाफ धारा 336, आर्म्स एक्ट 25, 9, 30 में मुकदमा दर्ज किया गया।

मंगलवार को कोतवाली पुलिस दूल्हे और उसके साथ चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घरों पर दबिश देने पहुंची, लेकिन सभी आरोपी घरों से फरार पाये गये। उधर, एसएसपी ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने और उनके शस्त्र लाइसेंसों को रद्द करने के आदेश कोतवाली पुलिस को दिये हैं। वहीं पुलिस ने सभी के लाइसेंसों को निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

कप्तान साहब! पलायन को मजबूर हैं लोग

शहर के लिसाड़ीगेट क्षेत्र के सद्दीकनगर इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही पावरलूम मशीनों की वजह से यहां की बड़ी आबादी पलायन को मजबूर है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर चलायी जा रहीं पावरलूमों से जो समस्याएं हो रही हैं तथा बीमारियां फैल रही हैं, उनकी शिकायत जब की जाती है तो बजाय मुसीबत से निजात दिलाने के पावरलूम चलाने वाले उल्टे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आरोप है कि कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं की भी जा चुकी हैं।

03 6

पावरलूम की वजह से लोगों के पलायन को मजबूर होने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में अवैध पावरलूमों पर कार्रवाई की मांग की है। सद्दीकनगर के खालिद, छोटे, अमान, राशिद आदि मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को दिए गए ज्ञापन में कहा कि अवैध पावरलूम से इलाके में कई गंभीर बीमारियां फैल रही हैं।

लोग बीमार हो रहे हैं। इसका विरोध करने पर अवैध पावरलूम चलाने वाले मारपीट कर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पावरलूट की वजह से सबसे ज्यादा प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। वायु व ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। कुछ लोग ध्वनि प्रदूषण के चलते बहरे हो गए हैं। एसएसपी से मांग की गयी कि अवैध संचालित हो रही पावरलूम बंद करायी जाएं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img