Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

सहारनपुर में विकास के और नये पुष्प खिलेंगे: महापौर

  • चिलकाना रोड़ के लोगों ने महापौर का किया ढ़ोल नगाड़ों के साथ स्वागत

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज चिलकाना रोड पहुंच कर स्मार्ट सिटी के तहत बनायी जा रही सड़क का निरीक्षण किया और लोगों से संवाद किया। क्षेत्र के लोगों ने वसंतोत्सव के उपलक्ष्य में महापौर डॉ. अजय कुमार का मालाओं, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

चिलकाना रोड पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा स्मार्ट सिटी के तहत निर्मित किया जा रहा है। महापौर डॉ. अजय कुमार, उपसभापति मुकेश गक्खड़ के साथ आज उक्त सड़क का निरीक्षण करने तथा क्षेत्र के लोगों से जनसम्पर्क करने चिलकाना रोड़ पहुंचे तो पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व क्षेत्रीय पार्षद रविसेन जैन के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने महापौर का ढ़ोल नगाड़ों के बीच मालाएं व पटका पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण और गुणवत्ता की तारीफ करते हुए निगम व स्मार्ट सिटी का आभार जताया।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने सभी क्षेत्र वासियों को वसंतोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा जिस तरह वसंत आगमन पर प्रकृति में नव सृजन की आस होती है वैसे ही सहारनपुर में भी विकास के और नये पुष्प खिलेंगे और यह शहर आपके सपनों का शहर साबित होगा। इस अवसर पर दिनेश सेठी, राजकुमार मक्कड़, रवि जुनेजा, दिनेश जैन बल्ली,पूर्व पार्षद मनोज जैन व मानसिंह जैन आदि भी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img