Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला व राहगीर को लूटा

  • खेत में बैठे घात लगाए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • घटना के बाद धमकी देकर फरार हुए बदमाश

जनवाणी ब्यूरो |

रोहटा: क्षेत्र के रासना-पुरा महादेव मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक करने निकली दो महिलाओं व एक ग्रामीण को बंधक बनाकर जेवर, नगदी आदि लूट लिया।

इस दौरान विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा कायम कराया है।

गांव चिंदौड़ी खास निवासी अजय कुमार की पत्नी पिंकी गांव निवासी सुखबीर पत्नी इंद्रपाल के साथ शनिवार की अलसुबह रासना-पुरा महादेव मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने के निकले थे।

इसी दौरान अजय कुमार के खेत से दो बदमाश तमंचा लिए हुए बाहर निकल आए और दोनों महिलाओं को गन प्वाइंट पर लेकर खेत में बंधक बना लिया। हथियारबंद बदमाशों ने दोनों के कान के कुंडल पाजेब व अंगूठी लूट ली।

इसके बाद वहां से गुजर रहे गांव निवासी राजेश पुत्र सुकन को भी बदमाशों ने अपना निशाना बनाते हुए रोक लिया और उससे एक हजार रूपये व मोबाइल लूट लिया।

लुटेरों ने उसे भी बंधक बनाकर ईख के खेत में डाल दिया। जब इन्होंने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाश जंगल में फरार हो गए।

वारदात के बाद किसी तरह बंधन मुक्त होकर पीड़ितों ने अपने साथ घटित घटना के बारे में कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर छानबीन की तथा बदमाशों की तलाश में जंगल की कांबिंग भी की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा कायम कर लिया गया है शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img