Friday, August 22, 2025
- Advertisement -

एनसीआरटीसी को नहीं दिख रहीं दरारें, बोले-लिखकर दो

  • दिल्ली रोड के व्यापारी परेशान, अब प्रशासन से करेंगे गुहार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली रोड के व्यापारी परेशान हैं। एनसीआरटीसी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दरारें लगातार बढ़ती जा रही हैं। छत से लेकर फर्श और दीवारों के ज्वाइंट खुलने लगे हैं। कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। व्यापारी दहशत में हैं। कभी भी हादसे की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता। इन सबके बावजूद एनसीआरटीसी को दिल्ली रोड की इमारतों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आई दरारें दिखाई नहीं दे रही हैं।

इस संबध में शुक्रवार को जब इमारतों में नई दरारें आई तो व्यापारियों ने एनसीआरटीसी के स्थानीय अधिकारियों से फिर शिकायत की लेकिन अधिकारियों की संवेदनशीलता देखिए कि उन्होंने व्यापारियों को टका सा जवाब दे दिया कि यदि आपको कोई शिकायत है तो लिखित में दीजिए। एनसीआरटीसी के इस जवाब से स्थानीय व्यापारी खासे नाराज हैं और वो अब प्रशासन के समक्ष गुहार लगाने की रणनीति बना रहे हैं।

यहां के कुछ व्यापारियों ने यहां तक आरोप लगाया कि पूर्व में तो एनसीआरटीसी के स्थानीय अधिकारी शिकायत करने पर मौके पर पहुंच जाते थे लेकिन अब जैसे जैसे समस्या बढ़ती जा रही है तो एनसीआरटीसी के अधिकारी व्यापारियों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं और लिखित में शिकायत मांग रहे हैं।

मेरे यहां पूर्व में भी बिल्डिंग के्रक की शिकायतें थीं तब भी मैंने एनसीआरटीसी के अधिकारियों से सम्पर्क किया था। दरारें बढ़ने पर पुन: एनसीआरटीसी से सम्पर्क किया लेकिन अधिकारी सुनने को बिल्कुल तैयार नहीं। मैं शीघ्र डीएम से एनसीआरटीसी अधिकारियों की शिकायत करुंगा। -अमित जैन (एडवोकेट)

मेरठ बिल्डिंग की छत से लेकर दीवारों और फर्श तक में दरारें पड़ रही हैं। बार बार एनसीआरटीसी से कम्प्लेन कर रहा हूं। शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उल्टा मुझ से बोल रहे हैं कि यदि आपको कोई शिकायत हो तो हमारे मोदीपुरम स्थित कार्यालय में आकर लिखित में शिकायत दर्ज कराएं। -पीके जैन (एमडी, बिरला एयरकॉन)

मेरी 4500 स्क्वायर फीट की इमारत पुरानी इमारत है। लगातार दरारें आने के कारण वो काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जो सपोर्ट लगाई गई थीं उनका कोई लाभ नहीं मिला, बल्कि सपोर्ट लगाने से मर्ज और बढ़ गया है। यदि बिल्डिंग गिरती है तो मैं इसकी क्षतिपूर्ति के लिए एनसीआरटीसी के खिलाफ दावा करुंगा। -योगेश गर्ग (पैप टैलर)

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...

हरियाली में छुपा सुनहरा मुनाफा

कटहल भारत में एक लोकप्रिय फल है जो स्वाद...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

पाठशालाओं में सियासत की शिक्षा

सियासत जो न करा दे, वही सही है। किसी...
spot_imgspot_img