Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

कैम्पस में फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार

  • युवकों ने गुरुवार रात कैम्पस में एक युवक को गोली मारकर कर दिया था घायल
  • चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी में फायरिंग की घटना बनी रही चर्चा का विषय, सुरक्षा को लेकर चिंता

जनवाणी संवाददाता

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र सीसीएसयू कैम्पस परिसर में फायरिंग कर एक युवक को गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान मेडिकल पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। कई युवकों ने गुरुवार रात कैम्पस में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। गुरुवार रात दस बजे के आसपास सीसीएसयू कैम्पस में सांई मंदिर के पास पांच युवकों ने कार में सवार हर्ष त्यागी निवासी नेहरु नगर पर फायरिंग कर दी थी।

12 23

फायरिंग के दौरान हर्ष त्यागी के हाथ में गोली लगी थी। जिसके बाद उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने फायरिंग की घटना में पांच युवकों वरुण सरोहा, प्रवीण शर्मा, अक्षय बैंसला, शिवम मावी, सिद्धार्थ गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह ने बताया कि हर्ष त्यागी कैम्पस में अपनी कार से किसी दोस्त को छोड़ने जा रहा था। तभी इन युवकों ने उसे तेज गाड़ी चलाने पर रोक लिया था।

जिस पर इन युवकों की हर्ष त्यागी से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के चलते वरुण सरोहा ने हर्ष त्यागी पर फायर कर दिया था। हर्ष बांये हाथ मे गोली लगने पर घायल हो गया था। पुलिस ने शुक्रवार दे रात अक्षय बैंसला और वरुण सरोहा को गिरफ्तार कर लिया। संभावना है देर रात शेष आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएं।

14 24

दो दिन पहले सीसीएसयू में फायरिंग, सुरक्षा नदारद

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर क्षेत्र में बीते गुरुवार शाम को हुई फायरिंग की घटना को लेकर शुक्रवार को चर्चा का दौर चलता रहा। घटना को गंभीरता से लेते हुये मुख्य गेट पर सुरक्षा व्यवस्था में आम दिनों के मुकाबले थोड़ी बदलाव देखने को मिला। कैंपस में विवि कर्मचारियों और छात्रों के बीच चर्चा चली। यहां पढ़ने वाले लोग घटना दोबारा घटित होने की आशंका से विचलित दिखाई दिये। इधर फायरिंग करने वालों की तलाश में मेडिकल थाने की पुलिस दिनभर जुटी रही।

11 21

विवि परिसर में गोली चलने की घटना के बाद यहां पढ़ने वाले छात्रों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी गयी। चर्चा के दौरान गोलीबारी का कारण वर्चस्व की लड़ाई के रूप में सामने आया है। सूत्रों के अनुसार विवि में छात्रों के गुटबाजी के चलते विवि की सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है। विवि और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजामात नाकाफी ही नजर आते हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द ही पकड़ने का दावा किया गया है। इधर विवि रजिस्ट्रार द्वारा घटना की जानकारी से इंकार किया गया है।

यहां लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

परिसर मेन गेट, प्रशासनिक भवन, कुलपति कार्यालय, कैंटीन चौराहा, छोटूराम इंजीनियरिंग के पास और कालेज में बैंक गेट तक लगभग 30 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जबकि विभिन्न विभागों में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे विभिन्न विभागों में लगे हैं। सभी कैमरों के क्रियाशील होने का दावा किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मार्ग पर लगे कैमरों को पुलिस थानों से लिंक करके परिसर की सीधी निगरानी पुलिस भी कर सकती है। इससे सीसीएसयू में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img