Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

दबंगों के जुल्मों से तंग आकर एक परिवार पलायन को मजबूर

  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर रोका, सुरक्षा का दिया आश्वासन
  • मारपीट के बाद पुलिस ने की थी एक पक्षीय कार्रवाई, दबंगों ने थाने में ही दी थी धमकी
  • आरोपी के दो पुत्र यूपी पुलिस में हैं कार्यरत, पीड़ित ने लगाये संगीन आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मोरना: प्रदेश की योगी सरकार एक ओर तो दबंगई खत्म करने का दावा करती है, वहीं मोरना ब्लॉक के गांव जटवड़ में में पाल जाति का इकलौता परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है। पीड़ित का आरोप है कि उनके पीड़ित होने के बावजूद ककरौली पुलिस ने दबंगों के पक्ष में कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया। बुधवार को जब परिवार पलायन कर रहा था, तो पुलिस गांव में पहुंच गयी और परिवार को समझा-बुझाकर रोक लिया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ कोई जुल्म नहीं होने दिया जायेगा।

ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जटवड़ निवासी सन्जो पत्नी सुरेन्द्र का आरोप है कि 16 मार्च को शाम करीब छह बजे वह अपने खेत पर अपने देवर नरेन्द्र व जोगन्द्र के साथ मिर्च लगाने का कार्य कर रही थी। आरोप है कि गांव के ही गुर्जर जाति के धर्मबीर पुत्र भोगीराम, रामबीर पुत्र भोगीराम, विमल पुत्र ओमबीर, गौरव व शोरभ पुत्रगण जयबीर व रजनीश पुत्र रामबीर उनके खेत पर आये और गाली-गलौच करने लगे तथा जब उनके द्वारा इसका विरोध किया गया, तो आरोपियों ने अपने हाथो में लिये लाडी-डण्डो से उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं गौरव व शोरभ पुत्रगण जयवीर ने उसके साथ अश्लील हरकत की तथा उसके देवर नरेन्द्र व जोगेन्द्र के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की। पीड़ित द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस खेत पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद ककरौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके देवर जोगेन्द्र को थाने ले गयी, जबकि आरोपियों को थाने तक में नहीं बुलाया।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी रामबीर के दो पुत्र विनिश व रविश यूपी पुलिस में कार्यरत है इसी वजह से ककरौली पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही की है इतना ही नहीं रामबीर की फर्जी चोटो का डाक्टरी मायना कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली जबकि पीड़िता के देवर जोगेन्द्र को एक रात व एक दिन थाने में रखकर चालान कर दिया था और उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।

पीड़िता का आरोप है कि 16 मार्च की रात्रि करीब 9 बजे आरोपी रामबीर का पुत्र विनिश मय वर्दी के थाने में पहुंचा तथा पीड़िता के देवर को थाने में ही पुलिस की मौजूदगी में गाली-गलौच की। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी व डीजीपी से भी की है।

बुधवार को पीड़िता का पूरा परिवार दबंगों के डर के चलते गांव से पलायन कर रहा था, जब पलायन की सूचना ककरौली पुलिस को मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पीड़िता को समझा-बुझाकर पलायन रूकवाया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, दो युवक हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो | यूपी:रायबरेली में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी...

SBI क्लर्क भर्ती 2025: आज से आवेदन शुरू, 26 अगस्त तक करें पंजीकरण

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

CM Yogi ने किया अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास, 8 अगस्त से Online Booking शुरू

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को...
spot_imgspot_img