Home Uttar Pradesh News शामली में कार से 14 लाख रुपयों से भरा बैग बरामद

शामली में कार से 14 लाख रुपयों से भरा बैग बरामद

0
शामली में कार से 14 लाख रुपयों से भरा बैग बरामद

जनवाणी संवाददाता |

गढ़ीपुख्ता: बागपत के बाद शामली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 14 लाख रुपये से भरा बैग बरामद किया है। गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी प्रवेश कुमार और सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ हथछौया पुलिस के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने ऊन की तरफ से आई एक हुंडई कार को देखकर रोक लिया और चेकिंग की। कार में अगली सीट पर एक बैग रखा था जिसमें रुपये भरे हुए थे।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई बैग को कब्जे में करते हुए कार सवार को हिरासत में लेकर कार समेत थाने ले गए। वहां पुलिस ने रुपयें की गिनती की तो बैग में 14 लाख रुपये भरे हुए थे। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम आदेश कुमार पुत्र जयकुमार निवासी चंदन कलां थाना देवबंद बताया। आदेश कुमार ने बताया कि वह रुपयों से भरा बैग पानीपत से लेकर देवबंद जा रहा था। पुलिस ने आयकर विभाग को इस बाबत सूचना दी है।