Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंचा सनराइजर्स हैदराबाद

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-1 में मिली हार से उबर कर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही और उसने फाइनल में जगह बनाई। हैदराबाद का सामना अब रविवार को खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा, जबकि एलिमिनेटर मैच जीतकर पहली बाधा पार करने वाली राजस्थान का सफर हार के साथ यहीं समाप्त हो गया।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शाहबाज अहमद की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल में पहुंच गई है। हैदराबाद का सामना रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा।

केकेआर ने हैदराबाद को क्वालिफायर-1 मैच में हराया था और एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। राजस्थान ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराकर फाइनल में पहुंचने की पहली बाधा पार कर ली थी, लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने से पहले अंतिम बाधा पार नहीं कर सकी और उसका सफर यहीं समाप्त हो गया।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन हैदराबाद ने खराब शुरुआत से उबरते हुए हेनरिच क्लासेन के 34 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की लय गड़बड़ा गई।

ध्रुव जुरैल ने हालांकि अर्धशतक जड़कर टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन जरूरी रन रेट इतना ज्यादा था कि जुरैल की कोशिश भी काम नहीं आ सकी। राजस्थान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए। हैदराबाद के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे स्पिनर शाहबाज अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शाहबाज ने तीन विकेट लिए और राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img