Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

गुजरात में भीषण हादसा: ‘गेम जोन’ में लगी आग, चार मासूम समेत 27 लोगों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बीती रात गुजरात में भीषण हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, राजकोट शहर में टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई। जिसमें चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटनास्थल पहुंचकर हादसे के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति लापता है। उधर, पहुंची पुलिस ने ‘गेम जोन’ के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में लिया है। साथ ही सरकार ने मामले की जांच के लिए​ विशेष जांच दल का गठन किया है।

https://x.com/ANI/status/1794514804645974222 

वहीं, जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख सुभाष त्रिवेदी ने गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद कहा, हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एसआईटी, किस विभाग ने क्या-क्या किया, इसकी पूरी गहन जांच करेगी। हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है, क्या-क्या गलतियां हुई हैं, भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए क्या उपाय जरूरी हैं? ऐसे तमाम सवालों पर मंथन कर जांच होगी।

चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात यानि शनिवार शाम राजकोट के टीआरपी ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से चार बच्चों समेत 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राजकोट में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधिका भराई ने कहा, 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शव पूरी तरह से जल चुके हैं। ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल है।

विनायक पटेल ने कहा कि

एसीपी विनायक पटेल ने बताया कि मृतकों में 12 साल से कम उम्र के कम से कम चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक स्कूलों में छुट्टी होने के कारण टीआरपी गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मस्ती करने पहुंचे थे।

व्यक्ति की तलाश करना हमारी जिम्मेदारी

गृह मंत्री सांघवी ने देर रात संवाददाताओं से कहा, एक व्यक्ति अभी भी लापता है। व्यक्ति की तलाश करना हमारी जिम्मेदारी है, यह हमारी पहली प्राथमिकता भी है। सरकार अधिकतम टीमें तैनात कर रही है। सभी अधिकारियों को तड़के 3 बजे ही कलेक्टर कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक के लिए बुलाया गया है।

सभी विभागों के अधिकारी और गेम जोन निर्माण से जुड़े जवाबदेह लोगों को भी बैठक में बुलाया गया। एसआईटी को तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा

वहीं, राजकोट के पुलिस आयुक्त, राजू भार्गव ने बताया कि गुजरात पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य में बने ऐसे सभी गेम जोन की जांच का निर्देश दिया है। फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाले और बिना अनुमति के संचालित हो रहे ऐसे केंद्रों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img