Tuesday, July 29, 2025
- Advertisement -

Bollywood Update: अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर बड़ा अपडेट, ये अभिनेता डॉन के रोल में आएंगे नजर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट यानि ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, यह फिल्म अहमद खान द्वारा निर्देशित की जाएगी। साथ यह फिल्म ज्योति देशपांडे और फिरोज ए. नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। उधर,इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

डॉन के किरदार में नजर आएंगे सुनिल

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, ‘वेलकम टू द जंगल’ में सुनील शेट्टी एक ‘डॉन’ के किरदार में नजर आएंगे, लेकिन यह डॉन खतरनाक नहीं बल्कि प्यारा होगा। सुनील शेट्टी ने कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। सुनील के फैंस जरूर उन्हें एक ‘प्यारे डॉन’ के किरदार में देखना चाहेंगे।

रोल को लेकर काफी खुश हैं सुनिल शेट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी काफी उत्सुक है और खुश है कि वह फिर से एक बार पअक्षय कुमार और परेश रावल के साथ काम करेंगे। इस फिल्म में सुनील डॉन के किरदार के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की तिकड़ी फिल्म ‘हेरा फेरी’ में नजर आई थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

ये कलाकार फिल्म में आएंगे नजर

वेलकम टू द जंगल’ की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, लारा दत्ता, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी मीका सिंह, और भी कई कलाकार धमाल मचाते हुए नजर आएंगें। बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप द्वारा प्रस्तुत, ‘वेलकम टू द जंगल’ का निर्माण फिरोज ए नाडियाडवाला की फिल्म 20 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के सप्ताह में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aamir Khan: आमिर खान के घर अचानक पहुंचे 25 आईपीएस अधिकारी, जानिए क्या है इसकी पीछे की वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

शांत मन में ईश्वर बसता है

चन्द्र प्रभा सूदशान्त मन मनुष्य की आत्मशक्ति होता है।...

इस साल नागपंचमी पर बन रहे शुभ योग

सावन के महीने में सांप भू गर्भ से निकलकर...

स्वाध्याय जीवन को वरदान में बदलता है

राजकुमार जैन राजनव्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व को संवारने में...
spot_imgspot_img