Saturday, September 28, 2024
- Advertisement -

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पूरा किया अपना कर्तव्य, 40 मिनट की लंबी कतार में डाला वोट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी और सातवां चरण है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी अपना वोट डाला है। वह कोलकाता में अपना वोट डालने के लिए निकले। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोलकाता के बल कक्षा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। साथ ही वहां खडे मीडिया कर्मियों से मिथुन ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह वोट डालने के लिए करीब 40 मिनट तक लंबी लाइन में खड़े रहे क्योंकि वह अपना कर्तव्य निभाना चाहते थे।

मीडिया से बात करते हुए क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती

अभिनेता-राजनेता की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए हैं। इस दौरान वे काले रंग का कुर्ता, टोपी और धूप का चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। मतदान केंद्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक नागरिक के तौर पर वोट देना मेरा कर्तव्य है और मैंने वोट दिया। मैंने 40 मिनट तक कतार में इंतजार किया और फिर अपना वोट डाला। लोगों ने मुझसे कहा कि मैं आगे बढ़ूं और वोट देने के लिए कतार तोड़ दूं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।’

फिल्मों के बारे में बात करेंगे मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती ने खुलासा किया कि अब वे राजनीति के बारे में बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने राजनीतिक कर्तव्य पूरे कर लिए हैं और अब से मैं केवल फिल्मों के बारे में ही बात करूंगा।’ मिथुन ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है। मैं कल से फिल्मों के बारे में बात करूंगा, क्योंकि मुझे अपने परिवार का पेट भी पालना है।

ऐसा है मिथुन का राजनिति​क करियर

वहीं बात करें अभिनेता के राजनीतिक करियर की तो मिथुन 2014 में राजनीति में शामिल हुए थे, जब उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यसभा सांसद के लिए नामित किया था। दिसंबर 2016 में उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया और मार्च 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वहीं बात करें मिथुन चक्रवर्ती के वर्कफ्रंट अभिनेता को आखिरी बार डांस रियलिटी शो डांस बांग्ला डांस में जज के रूप में देखा गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Admit Card: ऑफिस असिस्टेंट मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सुभारती मेडिकल कॉलेज में 30 सितंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: सुभारती मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी...

Chhattisgarh NEET UG Round 2: जारी हुआ छत्तीसगढ़ नीट यूजी राउंड 2 के लिए सीट आवंटन,ऐसे देखें अपना रिजल्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img