Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

बेरहम पिता ने मासूम को गंगनहर में फेंका

  • पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, काफी तलाश के बाद भी मासूम का नहीं लगा सुराग

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: क्षेत्र के मंढियाई गांव में एक बेरहम पिता ने दो वर्षीय मासूम बच्ची को गंगनहर में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपी ने रातभर छकाया। कई जगह दबिश देने के बाद भी हत्थे नहीं चढ़ सका। मगर शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर भी लेकर पहुंची। काफी तलाश करने के बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस छानबीन में लगी है।

कोतवाली क्षेत्र के मंढियाई गांव निवासी सुल्लू पुत्र इब्राहिम मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात वह दो वर्षीय पुत्री इकरा को लेकर गंगनहर की ओर गया था। वापस आया तो उसके साथ बच्ची नहीं थी। ग्रामीणों ने उससे बच्ची के बारे में पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना कर दी कि पिता ने अपनी बच्ची को गंगनहर में फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई। मगर आरोपी पहले ही फरार हो चुका था।

आरोपी ने अपना मोबाइल भी स्वीच आॅफ कर लिया। रातभर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सका। मगर शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने गुमराह करना शुरू कर दिया। सख्ती के बाद आरोपी ने सब कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने मासूम को तलाश कराया।

कई घंटे पसीना बहाने के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीणों के अनुसार इससे पहले ही आरोपी की दो बेटियों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टता आरोपी के द्वारा बच्ची को गंगनहर में फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्ची को भी तलाश कराया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img