जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर : क्षेत्र के गांव लहचौड़ा निवासी महीपाल पुत्र राजगीर अपने खेतों पर काम कर रहा था, तभी एक सांड ने उस पर हमला बोल दिया। पडौस में ही काम कर रहा उसके पुत्र ने देखा तो बचाने दौड़ पड़ा लेकिन सांड उसे भी टक्कर मारने लगा। तभी अन्य ग्रामीण वहा पहुंचे और सांड को भगाया । वहीं किसान को उपचार के लिए निजि चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव और जगंल में आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है। एक सप्ताह पहले भी सांड ने किसान नेता शिवदत्त पर हमला बोल घायल कर दिया था। वहीं गांव में आए दिन हमला बोलकर घायल करते रहते हैं। इसके अलावा फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।ग्रामीणों ने उच्च अधिकरियों से आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1