Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

Bollywood Update: दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का 100 वर्ष की आयु में निधन,फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हिंदी और बंगाली दोनों फिल्मों में काम करने वाली दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास नारंग का बीते दिन यानि बुधवार को निधन हो गया है। इस खबर को सुन फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि, अभिनेत्री ने उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 100 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। ईसाई रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 10 बजे हुआ है।

दरअसल, पहले मुंबई में काफी धन-संपत्ति रखने वाली स्मृति 28 वर्ष पहले अपनी ईसाई मिशनरी बहन के संरक्षण में रहने के लिए नासिक चली गई थीं और वहां एक साधारण घर में रहती थीं। 1930 के दशक से लेकर 1960 के दशक तक तीन दशकों में स्मृति ने नेक दिल, अपराजिता और मॉडर्न गर्ल जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया और फिल्म उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

शादी होने के बाद अभिनय पर लगाई रोक

स्मृति ने 10 साल की उम्र में बंगाली फिल्म संध्या में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और कोलकाता में निर्मित कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें हेमंत बोस की द्वंद्व और मृणाल सेन की नील आकाशेर नीचे शामिल हैं। उन्होंने कई हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में अभिनय किया है। स्मृति बिस्वास ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।

उन्होंने गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर की फिल्मों में काम किया। उन्होंने देव आनंद, किशोर कुमार और अन्य उल्लेखनीय कलाकारों के साथ अभिनय किया। 1960 में फिल्म निर्देशक एसडी नारंग से शादी करने के बाद बिस्वास ने अभिनय से संन्यास ले लिया।

इन फिल्मों में किया काम

उन्होंने 1950 के दशक में बिमल रॉय की पहली आदमी, किशोर कुमार के साथ एआर कारदार की भागम भाग, भगवान दादा की बाप रे बाप, देव आनंद के साथ एएन बनर्जी की हमसफर, गीता बाली के साथ गुरु दत्त की सैलाब, वी शांताराम की तीन बत्ती और चार रास्ता, राज कपूर द्वारा निर्मित जागते रहो, मीना कुमारी की मुख्य भूमिका वाली बीआर चोपड़ा की चांदनी चौक और एसडी नारंग की दिल्ली का ठग में अतिथि भूमिका निभाई। वे कॉमेडी और सामाजिक और ऐतिहासिक नाटकों में भी समान रूप से माहिर थीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: बड़ौत कोतवाली से गायब जिम संचालक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: बड़ौत में रेलवे ट्रैक पर बड़ौत...

Azaad Box Office Collection: पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई राशा-अमन की फिल्म, जानें आजाद का कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सर्दी के सितम से नहीं मरते लोग

इस समय भी देश के विभिन्न इलाकों में शीतलहर...
spot_imgspot_img