Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

HIV Treatment: अब एड्स से डरने की नहीं है जरूरत,बस एक इंजेक्शन से मिलेगी राहत!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एड्स को एक लाइलाज बीमारी कहा जाता है। लेकिन अब इससे डरने की जरूरत नहीं है। जी हां एचआईवी इलाज मिल गया है। बताया गया है कि, एक ऐसे इंजेक्शन की खोज हुई हैं, जिसे साल में दो बार लगवाने से ही जानलेवा बीमारी से सौ प्रतिशत सेफ्टी हो सकती है। ऐसा एक स्टडी में दावा किया गया है, जो दक्षिण अफ्रीका और युगांडा में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस इंजेक्शन का नाम ‘लेनकापाविर’ है। जिसका बड़े लेवल पर ट्रायल करे के बाद पता चला कि ये इंजेक्शन लड़कियों को एचआईवी से पूरी तरह सुरक्षा देती है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..

इंजेक्शन का ट्रायल

इस ट्रायल में जानने की कोशिश की गई कि ‘लेनकापाविर’ इंजेक्शन 6-6 महीने पर लगवाने से एचआईवी इंफेक्शन से बाकी दवाईयों की तुलना में बेहतर सुरक्षा मिलती है। लेनकापाविर और दो अन्य दवाईयों का ट्रायल युगांडा में 3 और दक्षिण अफ्रीका में 25 जगहों पर 5 हजार लोगों पर किया गया है। क्लिनिकल ट्रायल करने वाले साउथ अफ्रीका के साइंटिस्ट लिंडा गेल बेकर ने इसकी जानकारी दी।

कितना है असरदार?

लेनकापाविर (लेन एलए) HIV कैप्सिड में जाकर इस वायरस से बचाता है। कैप्सिड एक प्रोटीन शेल होता है जो एचआईवी की आनुवंशिक सामग्री और प्रतिकृति के लिए जरूरी एंजाइमों की रक्षा करने का काम करता है। इसे हर 6 महीने पर स्किन पर लगाया जाता है। बता दें कि पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका में लड़कियां और महिलाओं में एचआईवी का इंफेक्शन सबसे ज्यादा है।

इस इंजेक्शन के ट्रायल में पता चला कि इसे लगवाने वालेी 2,134 महिलाओं को एचआईवी का संक्रमण नहीं हुआ, जिससे पता चलता है कि लेनकापाविर इंजेक्शन 100 परसेंट असरदार है।

दुनियाभर में कितने हैं मरीज

पिछले साल ग्लोबल लेवल पर 13 लाख नए एचआईवी संक्रमित मिले थे, जो 2010 में आए 20 लाख मामलों से काफी कम हैं। यूएन एड्स ने 2025 तक दुनियाभर में एड्स के 5 लाख से कम केस लाने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि HIV की जांच, कंडोम, यौन संक्रमणों के लिए जांच और इलाज के साथ बच्चे पैदा करने योग्य महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक दवाओं तक पहुंच के साथ ही प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस- PEEP देनी चाहिए लेकिन इन उपायों के बावजूद अभी भी हम उस स्टेज पर नहीं पहुंच पाए हैं, जहां नए इंफेक्शन के मामलों को रोक पाएं। अब वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस इंजेक्शन के आने से मुश्किलें काफी कम हो सकती हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img