Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

Bad Newz: सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘बैड न्यूज’,यूजर्स जमकर दे रहे रिएक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के अभिनेता विक्की कौशल अपनी फिल्म बैड न्यूज को लेकर चर्चाओं में थे। वहीं, आज यानि 19 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी मेन लीड में हैं। तीनों सितारों ने इन दिनों अपनी फिल्म का जोर शोर से ऑनलाइन और ऑफलाइन का प्रचार किया था। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। वही, आज कलाकारों के फैंस ने फिल्म देखने के लिए थिएटर के आगे जमावड़ा लगाया। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को एक्स पर दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिली है।

यूजर्स दे रहे जमकर रिएक्शन

दरअसल, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैड न्यूज’ आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है। नेटिजंस को विक्की, तृप्ति और एमी की तिकड़ी बहुत पसंद आ रही है। उनके अभिनय, कॉमेडी और वन-लाइनर्स ने दर्शकों को प्रभावित किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘फुल एंटरटेनमेंट और कॉमेडी मूवी। विक्की को देख फुल ऑन मजा आया है। तृप्ति हॉट रोल में अच्छी लगी हैं।’

https://x.com/BorntobeAshwani/status/1813979469729649139 

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘विक्की कौशल जुड़वा बच्चों के जन्म को लेकर अपने किए कॉमेडी में चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं। तृप्ति और एमी ने काफी अच्छा काम किया है।’ एक और फैन ने लिखा, ‘यह भावनाओं और मनोरंजन का रोलरकोस्टर है, जो कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म में खूब मसाला भी देखने को मिलेगा। अभी जाकर सिनेमाघरों में फिल्म देखें।’

एक और यूजर ने लिखा, ‘मुझे तृप्ति डिमरी के दिशा पाटनी बनने पर और विक्की कौशल के वरुण धवन बनने पर कोई आपत्ति नहीं है। सच में मुझे यह काफी पसंद आई। तृप्ति को अब कुछ नए रोल्स करने चाहिए।’ वही, एक फैन ने लिखा, ‘बैड न्यूज’ के ट्रेलर के बाद हमने जो उम्मीदें लगाई थीं, वे पूरी नहीं हुई। कि, लेखकों ने जबरदस्ती के दृश्य लिखने का रास्ता अपनाया है।’

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो विक्की के साथ इसमें तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, इसका निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। इससे पहले वह मजा मा और लव पर स्क्वायर फुट जैसी फिल्में बना चुके हैं। वह निर्देशन के अलावा बहुत सी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। गो गोवा गॉन में उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img