युवक की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सस्पेंड

  • तीन दिन में दो थानेदार सस्पेंड, कप्तान की नॉन स्टॉप पारी से थानेदारों में हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रहमपुरी के पवन की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस की कथित लापरवाही सामाने आने के बाद शनिवार को एसएसपी एसएसपी डा. विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुमन सिंह को सस्पेंड कर दिया। उन पर युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है। तीन दिन के भीतर दो थानेदारों पर हुई कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है। मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतमनगर निवासी 35 वर्षीय पवन पुत्र राजकुमार के साथ बीती 14 जुलाई को मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान पवन को गंभीर चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां चिकित्सकों ने पवन की गर्दन टूटने की पुष्टि कर दी। पांच दिन बाद पवन की मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने शव थाने के सामने रखकर जाम लगा दिया।

करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुला, तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली। पूरे घटनाक्रम में ब्रह्मपुरी पुलिस खासकर इंस्पेक्टर सुमन सिंह की लापरवाही उजागर हो रही थी। पवन के परिजनों की ओर से भी इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाये गये थे। मामला एसएसपी डा. विपिन ताडा तक पहुंचा, जिन्होंने कार्रवाई का मन बना लिया। शनिवार सुबह एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुमन सिंह पर गाज गिरा दी।

उन्होंने उन्हें सस्पेंड कर दिया और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जांच सौंप दी। एसपी सिटी की मानें तो पूरे मामले में सुमन सिंह की लापरवाही सामने आई है। वारदात के वक्त न तो वह मौके पर पहुंचे और न ही अस्पताल जाकर पवन का हालचाल जाना। यही नहीं उन्होंने इतने गंभीर मामले में भी मुकदमा दर्ज करना गंवारा नहीं समझा।

लगातार कार्रवाई से हड़कंप

बतौर एसएसपी मेरठ में पारी की शुरुआत के बाद से डा. विपिन ताडा की ताबड़तोड़ बेटिंग जारी है। उन्होंने लापरवाह और भ्रष्टाचारी कई पुलिस कर्मियों के विकेट भी गिराए हैं। इसीक्रम में नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। दौराला थाने के पांच पुलिस कर्मी लाइन हाजिर, परतापुर के दस पुलिसकर्मी और फिर जानी थाने के दो सिपाहियों पर गाज गिरा दी।

तीन दिन पहले उन्होंने गंगानगर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को लाइन हाजिर किया और शनिवार को इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी पर गाज गिरा दी। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद थानों में हड़कंप मचा है। वहीं, इस संबंध में एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि ब्रह्मपुरी में हुई युवक की मौत के मामले में इंस्पेक्टर की लापरवाही उजागर हुई है। इसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। काम के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पल-पल जा रहा था मौत के करीब, पुलिस कर्मी बता रहे थे नाटक

पीट-पीटकर मार दिए गए गौतम नगर के पवन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिटाई की घटना के बाद ब्रह्मपुरी पुलिस की खाकी को शर्मसार करने वाले कृत्य की पोल खोल रहा है। यह वीडियो उसकी मौत से पहले का है। वीडियो में पवन बता रहा है कि राशन की दुकान पर किस प्रकार उस पर लोहे के रॉड से हमला किया गया। वो रहम की भीख मांगता, लेकिन मारपीट करने वालों का दिल नहीं पसीजा।

उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर दिया। तुरंत पुलिस वाले आ गए। पुलिस वालों को बताया कि गर्दन की हड्डी टूट गयी है, उसे अस्पताल ले चलें, लेकिन डायल 112 का स्टॉफ कहता रहा कि नाटक कर रहा है। इसे केएमसी में भर्ती कराओ एक दिन के बिल में अकल ठिकाने आ जाएगी। वीडियो में पवन ने बताया कि उसने पुलिस वालों से जिला अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी।

इतना ही नहीं जिन्होंने उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ी ब्रह्मपुरी पुलिस से साज कर उन्होंने उसके व उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दिया। यह सब उसको पीटने के बाद किया गया। पवन की मौत व इंस्पेक्टर सुमन को सस्पेंड कर दिए जाने के बाद अब पुलिस की नींद टूटी है। मारपीट करने वालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद उनकी गिरफ्तारी को तोड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं।

पवन हत्याकांड में युवती समेत दो गिरफ्तार

ब्रहमपुरी के गौतम नगर निवासी पवन की पीट-पीटकर हत्या मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस ने नामजद फंटू व रवीना नाम की युवती को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि रवीना का नाम नामजदों में शामिल नहीं है। पुलिस का कहना है कि जांच में इसका नाम प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस को नामदज किए गए कालू, कुसुम, भारती, चीनू, कार्तिक, राधा की तलाश है। नामजद फंटू शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzzaffarnagar News: गैंगस्टर की 6.81करोड़ की संपत्ति कुर्क, तीन राज्यों में फैली हुई है अजय उर्फ अजीत की संपत्ति

जनवाणी संवाददाता | मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पेशेवर माफियाओं...

पितरों को समर्पित : ‘श्राद्ध पक्ष’

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पितर...

पैगम्बर मुहम्मद पर किसी धर्म विशेष का एकाधिकार नहीं

हलीम आईना दुनिया में एकेश्वरवाद के प्रति समर्पित हो कर...

अहंकार का दान

एक योगी तपस्वी थे। एक दिन वे एक भूपती...
spot_imgspot_img