जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: ग्राम टांडी में निरस्त चल रही राशन की दुकान का आवंटन कराने के लिए बुलाई गई खुली बैठक में अफसरों के न पहुंचने तथा प्रधान के गायब होने पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीण और उम्मीदवार मायूस होकर लौट गए।
थानाक्षेत्र के ग्राम टांडी में निरस्त चल रही राशन की दुकान का पुन: आवंटन कराने के लिए बुधवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया था। दौराला ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के निर्देश के बाद बुधवार को ग्राम पंचायत टांडी के सचिवालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
गांव के आसिफ, दीपक, निखिल आदि ने राशन की एजेंसी लेने के लिए नामांकन किया।वोट डालने के लिए ग्रामीण एकत्र हुए लेकिन, कोई अफ़सर मौके पर नही पहुंचा। मौके की नज़ाकत देखकर प्रधान भी खिसक गया। इस बात को लेकर हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आखिरकार बिना चुनाव संपन्न हुए ग्रामीण व प्रत्याशियों को बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
एडीओ पंचायत ब्रह्म प्रकाश ने बताया प्रधान की गैर मौजूदगी में चुनाव नहीं हुआ। अगली तारीख तय करके चुनाव कराया जाएगा।