Monday, September 16, 2024
- Advertisement -

नेपाल विमान हादसे में अब तक 18 यात्रियों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत की बात सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।

उड़ान भरने के दौरान हुआ था हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद हुए थे।

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट एहतियातन बंद
जहाज के कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

साल 2023 में भी हुआ था नेपाल में बड़ा विमान हादसा
बीते साल भी नेपाल ने एक विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2023 में यति एयरलाइंस का विमान नेपाल में हादसे का शिकार हो गया था। यति एयरलाइंस के हादसे में जान गंवाने वालों में पांच भारतीय भी शामिल थे। जांच में पता चला था कि यति एयरलाइंस का हादसा पायलट की गलती से हुआ था, जब विमान के पायलट ने गलती से पावर कट कर दिया था, जिससे विमान हादसे का शिकार हो गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

दिल्ली रोड पर अज्ञात वाहन ने गोवंश को मारी टक्कर

जनवाणी संवाददाता | बागपत: दिल्ली रोड पर एक अज्ञात वाहन...

Bijnor News: गुलदार के हमले में मौत की अफवाह पर दौड़ा वन विभाग

जनवाणी संवाददाता | नजीबाबाद: मंडावली क्षेत्र में उसे समय हड़कंप...

Bijnor News: फ्लाईओवर पर उगने लगे पेड़, राहगीरों के लिए बने खतरा

जनवाणी संवाददाता | नजीबाबाद: नजीबाबाद–रायपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या...

Bijnor News: युवती बरामदगी को लेकर मंडावली थाने का घेराव

जनवाणी संवाददाता | नजीबाबाद: यूवती की बरामदगी की को लेकर...

Bijnor News: 18 में डीएम आफिस का होगा घेराव, चलती कार बनी आग का गोला

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन 18 सितंबर को...
spot_imgspot_img