जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: पर्वतीय क्षेत्र में हो रही मूसलधार वर्षा के कारण उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। गंगोत्री धाम के स्नान घाट तक पानी पहुंच गया। यहां गंगा तट पर स्थित गेस्ट हाउस, आश्रम और अन्य पड़ाव स्थल को खाली कर दिया गया है।
मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की तनाती कर दी गई है। आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र केएस नगन्याल ने बताया कि मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ तैनात की गई है, स्थिति नियंत्रण में है।