Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

UP News: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा,कार और कैंटर की हुई जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई घायल

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: आज गुरूवार को यूपी के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि कार और कैंटर की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ की खेर कोतवाली इलाके में अनाज मंडी के सामने देर रात ईको कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ईको सवार पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, वहीं पांच मजदूर गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर हरियाणा से धान की रोपाई करके कार से जनपद पीलीभीत अपने घर लौट रहे थे।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल और मृतकों के परिजनों को जानकारी देने के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इगलास सीओ डॉ. के.जी सिंह ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली खेर इलाके में अनाज मंडी के सामने कैंटर और ईको कार में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई।

पांच मजदूरों की मौके पर मौत

हादसे में कार सवार पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल कार सवार मजदूरों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। कार सवार सभी मजदूर जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं। मजदूर हरियाणा में धान की फसल की रोपाई करने के बाद कार से अपने घर जनपद पीलीभीत लौट रहे थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img