Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

Baghpat News: पुरा महादेव में त्रयोदशी पर जलाभिषेक को उमड़े लाखों कांवड़िये

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: पुरा महादेव मंदिर पर चार दिवसीय श्रावणी मेले के दूसरे दिन कावंड़ियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। पूर्वाह्न 11 बजे तक दो लाख कांवड़िये जलाभिषेक कर चुके है और जलाभिषेक करने के लिये कांवड़ियों की लंबी- लंबी लाइन मंदिर पर लगी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर बुधवार से शुरू हुए चार दिवसीय श्रावणी मेले के दूसरे दिन कावंड़ियो की भीड़ मंदिर पर उमड़नी शुरू हो गई है। हर तरफ भगवामय हो गया है। चारों तरफ भोले बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। कावंड़िये लंबी- लंबी लाइनों में लगकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह 11 बजे तक दो लाख से अधिक कांवड़िये भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर चुके हैं।

इसके बाद दोपहर 1:30 बजे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुरा महादेव में श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।

मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि दोपहर में 3 बजकर 28 मिनट से त्रयोदशी का जलाभिषेक शुरू हो गया। शुक्रवार को मुख्य जलाभिषेक किया जाएगा। बाहर के कांवड़िये त्रयोदशी में जलाभिषेक कर कल चतुर्दशी का जलाभिषेक अपने गांव के मंदिरों में चढ़ाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। सीसीटीवी कैमरो, आरएएफ, पीएससी, एटीएस, डॉग स्क्वायड, घुड़सवार पुलिस, बम डिस्पोजल दस्ता सहित हजारों पुलिसकर्मी मेले की निगरानी कर रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स पर मचा बवाल, फैंस बोले-कुछ तो बोलिए सर!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: कार बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, एक घायल

जनवाणी संवाददाता |हल्दौर: नहटौर- बिजनौर मार्ग गांव बिलाई के...

Bijnor News: मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर दबोचे, पैरों में लगी गोली

जनवाणी टीम |बिजनौर: कोतवाली देहात पुलिस गश्त कर रही...
spot_imgspot_img