जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब खेल जगत पर भी साफ तौर पर दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को फिलहाल के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर किया फैसला
रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में आईपीएल मैचों के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। वहीं बीती गुरुवार रात धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले जा रहे मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा, जब स्टेडियम के आसपास संदिग्ध हलचल देखी गई। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां और बीसीसीआई अलर्ट मोड में थीं।
क्रिकेट लवर को लगा झटका
BCCI के इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि आईपीएल देश का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट माना जाता है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
पीएसएल को लेकर भी है खबर
वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। मौजूदा हालात को देखते हुए पीसीएल के शेष मुकाबलों को दुबई स्थानांतरित किए जाने की योजना बनाई जा रही है।
हालांकि बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि हालात सामान्य होने के बाद टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
क्या बोले आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल?
हालांकि, गुरुवार रात को ही IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि टूर्नामेंट फिलहाल जारी रहेगा, लेकिन तेजी से बदलती परिस्थितियों को देखते हुए शुक्रवार को बीसीसीआई ने आखिरी 16 मैचों, जिनमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था, को स्थगित करने का फैसला किया।
IPL 2025 अपने अंतिम चरण में था। फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में होना तय था। अब यह मुकाबला और उससे पहले के 15 अन्य मैच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।