जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: एकल अभियान में झिंझाना संच की आचार्य बहनों ने पुलिस को रक्षा सूत्र बांधकर धूमधाम के साथ रक्षा बन्धन पर्व मनाया। जिसमें एकल अभियान की आचार्य बहनों थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ को राखी बांधी।
रविवार को संभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश अंचल शामली संच, झिंझाना संच बिडौली की आचार्य बहनों ने रक्षाबंधन कार्यक्रम थाने में बहुत धूमधाम से मनाया थाना। जिसमें थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर बृजभूषण शर्मा, सीनियर उपनिरीक्षक हरीशचंद त्यागी सहित थाना झिंझाना के समस्त स्टाफ को सभी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा और एकल अभियान के पूर्व कार्यकर्ता कुलदीप कुमार ने सभी को संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक सपना वर्मा जी ने एकल विद्यालय की जानकारी दी।इस मौके पर प्रशिक्षक संदीप बिडोली, संच प्रशिक्षक दर्शन सिंह, सहित थाने का स्टाफ एवं आचार्य बहने कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।