Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

हरियाणा में विनेश फोगाट के सहारे कांग्रेस?

Samvad 49

74कुश्ती का कितना दबदबा इस मर्तबा हरियाणा विधानसभा चुनाव में रहेगा? इसको लेकर तो चर्चाए आम हैं ही, लेकिन एक और कारण है जिसके चलते मौजूदा चुनाव बड़े दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। जाट लैंड के नाम से विख्यात हरियाणा में इस बार चुनावी मुद्दे एकाध नहीं, बल्कि बहुतेरे हैं। कुश्ती की किचकिच, बृजभूषण सिंह और विनेश फोगाट के बीच चिंगारी की भांति भड़कता प्रकरण, जाट आंदोलन, किसान मूवमेंट, चुनाव से पहले नेताओं द्वारा दलबदल, आपसी खींचतान के इतर एक ऐसा अलहदा और नया रौचक मुद्दा उभरा हुआ है। मुद्दा किसी सियासी खिलाड़ी से नहीं, बल्कि घुड़सवार खिलाड़ी से वास्ता रखता है। किरदार का नाम है श्वेता मिर्धा? जिनके अचानक से सियासत में कूदने से राजनीतिक समीकरण अपने आप बदल गए हैं। श्वेता की आमदगी ने जहां कांग्रेस में नई जान फूंकी है, तो वहीं भाजपा के चुनावी गणित-भूगोल की ऐसी की तैसी कर दी है।

श्वेता मिर्धा बेशक सियासी गलियारों में अपरिचित नाम हो और अनसुना भी? पर, ये नाम हरियाणा विधानसभा चुनाव में अचानक चर्चा में आया है। अगर थोड़ा विस्तार से पूरे माजरे को समझते तो मौजूदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विनेश फोगाट में अपना भविष्य तलाश रही है। कांग्रेस चाहती है विनेश कांग्रेस का दामन थामे और सियासी लड़ाई में छलांग लगाकर उनकी बेतरणी पार लगाए। लेकिन उनके अथक प्रयासों से कमोबेश वैसा हो न सका? कांग्रेस स्थानीय नेताओं से लेकर शीर्ष स्तर की लीडरशिप विनेश को खूब मनाती रही, तरह-तरह के लोभ-लालच दिए गए, लेकिन विनेश नहीं मानी। आखिरकार विनेश के मानने की खबर आई हैं। उन्हें मनाया किसी नेता ने नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी ने मनाया है। खिलाड़ी का नाम है श्वेता मिर्धा और विश्वस्तरीय घुड़सवार हैं। कांग्रेस इन दोनों के जरिए 90 में कम से कम 60 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाकर चल रही है।

बहरहाल, सट्टा बाजार के आंकड़ों ने पहले से भविष्यवाणी की हुई कि अगर विनेश कांग्रेस का प्रचार भी कर देती हैं तो 56 से 60 सीटें जीत सकती हैं। कांग्रेस किसी भी सूरत में विनेश को चुनाव में उतारकर इस बार का चुनावी मैदान फतह करना चाहती है जिसके लिए उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, सभी घौड़े दौडाए। पर, अब कांग्रेस ने ऐसा तुरफ का पत्ता चला है जिससे उनकी बिगड़ी बात बनती दिखाई देने लगी है। श्वेता मिर्धा के जरिए मोर्चा संभलवाया है। श्वेता मिर्धा हरियाणा में कांग्रेस के कद्दावर नेता व युवा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी हैं। युवा हैं, उच्चशिक्षित हैं, सुंदरता में तो फिल्मी सितारों को मात देती हैं। इसके अलावा श्वेता एक सफल अंतरराष्ट्रीय घुड़सवार खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने तमाम इंटरनेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते हुए हैं। ऐसा भी नहीं है कि वह राजनीति से अनभिज्ञ हैं। सियासत उनके खून में पहले से है। राजस्थान के दिग्गज जाट नेता व 5 मर्तबा सांसद रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं।

चलिए अब आते हैं मुद्दे की बात पर। कांग्रेस ने श्वेता को विनेश फोगाट को मनाने के लिए लगाया है। शुरुआती सफलता भी मिली है सूत्रों से खबर मिली है कि उन्होंने विनेश फोगाट को राजनीति में आने के लिए मना लिया है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस विनेश से जुड़ा पेरिस ओलंपिंक में पदक न मिलने के उनके विश्वव्यापी प्रकरण को चुनाव में सहानुभूति के रूप में भुनाने से नहीं चूकेगी। सूत्र बताते हैं, विनेश कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, इसके असफल प्रयास कई दिनों से कांग्रेस कर रही थी। बात नहीं बनी तो श्वेता मिर्धा उतार दिया। फिलहाल, श्वेता मिर्धा, अपने पति दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ विनेश के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर लंबी मुलाकात कर चुकी हैं। मुलाकात के बाद संकेत मिले हैं कि अब विनेश हरियाणा विधानसभा चुनाव में कूदेंगी। चुनावी पंडित इस प्रकरण के बाद कयास लगाने लगे हैं कि अब मौजूदा चुनाव और दिलचस्प हो जाएगा। क्योंकि विनेश फोगाट चुनावी मैदान में अपनी चचेरी बहन और बीजेपी नेता बबीता फोगाट से ही दो-दो हाथ करेंगी।

गौरतलब है, हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं जिनमें पिछले चुनाव में भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में 41 सीटें जीतकर जेजेपी के जीते 10 विधायकों का साथ लेकर सरकार बनाई थी। तब कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं, दूसरे नंबर की पार्टी बनकर विपक्ष में बैठी थी। लेकिन इस बार मनोहर लाल नहीं हैं, नायब सिंह सैनी हैं और अगले मुख्यमंत्री का चेहरा वही होंगे या नहीं? ये भी अभी निश्चित नहीं है। जहां तक विनेश के दबदबे की बात है तो 20 से 25 विधानसभाएं ऐसी हैं जहां पहलवानों का अच्छा दबदबा है। इसलिए कांग्रेस विनेश फोगाट पर लगातार डोरे डाल रही हैं। निश्चित रूप से अगर वो आती हैं तो उनके साथ उनके कई साथी पहलवान भी कांग्रेस का दामन थाम कर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

श्वेता मिर्धा हुड्डा और विनेश फोगाट को लेकर युवाओं में दिवानगी है। दोनों के आह्वान पर युवा कांग्रेस को वोट कर सकते हैं। हरियाणा में पिछली बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी मौजूदा चुनाव में जोर आजमाइश कर रही है। जेजेपी के अलावा इनेलो-बसपा गठबंधन और अन्य दल भी मैदान में कूदे हुए हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस-भाजपा के बीच में ही है। मौजूदा विधानसभा चुनाव में कुश्ती का कितना दबदबा रहेगा इसका असल परिणाम तो 8 अक्टूबर को देखने को मिलेगा जब ईवीएम का पिटारा खुलेगा।

janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जम्मू कश्मीर इलेक्शन 2024 फेस वन: 24 विधानसभा सीटों हुए संपूर्ण मतदान का पढ़िए पूरा हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img