Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

कृषि विवि में दीक्षांत समारोह आज, तैयारियां पूरी

  • 270 छात्र-छात्रों को दी जाएगी उपाधि

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज 17वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। समारोह की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। समारोह में कृषि सचिव के अलावा प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी शामिल होंगे। समारोह में 270 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह में शामिल होंगी। समारोह के लिए कई दिनों से विवि प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा था। विवि के गांधी हाल में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। समारोह में इस बार स्कूली बच्चों को भी राज्यपाल द्वारा उपहार भी दिए जाएंगे। कुलपति डा. केके सिंह ने बताया कि समारोह में राज्यपाल लगभग तीन घंटे रहेंगी। सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त

समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त इन्तजाम किए गए है। पुलिस के अलावा पीएसी बल को भी तैनात किया गया है। अधिकारियों द्वारा भी समारोह की तैयारियों का जायजा लिया गया है। उधर, समारोह को लेकर मंगलवार को विवि में दीक्षांत परेड निकली गई। रिहर्सल किया गया। कुलपति ने इसका जिम्मा खुद संभाला और अपनी देख रेख में रिहर्सल कराया।

राज्यपाल का मछरी फार्म हाउस का दौरा रद्द

दौराला: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के समापन के बाद राज्यपाल आनंदी बेन के मछरी गांव स्थित मनेरगा योजना से बनी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित नर्सरी के निरीक्षण के लिए आगमन का कार्यक्रम घोषित होने की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस, विकास खंड अधिकारी, स्वयं सहायता समूह अधिकारी और समूह संचालिका रीना मलिक, ग्राम प्रधान गुरविंदर सिंह आदि एकत्र हुए।

विद्यार्थियों कार्यक्रम के समापन के बाद मछरी गांव में आना था। अचानक आई सूचना से आनन-फानन में अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। ग्राम प्रधान गुरविंदर सिंह ने बताया कि राज्यपाल का स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत बनाई गई नर्सरी का निरीक्षण करने आने के कार्यक्रम की सूचना मिली थी। किन्ही कारण के चलते दौरा रद्द रहा। कार्यक्रम के स्थगित होने की जानकारी मिलने पर सभी वापस लौट गए।

सफलता के झंडे गाड़ेंगे मेडल हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं

मोदीपुरम: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में छात्र और छात्राओं को मिलने वाले मेडल के लिए बातचीत की गई। बातचीत के दौरान विभिन्न बाते छात्र और छात्राओं ने की है। कुलपति स्वर्ण पदक मिलने वाले विशु शर्मा का कहना है। अभी एमटेक कर रहा हूं। आईआईटी खड़गपुर से औद्योगिक इंजीनियरिंग और प्रबंधन में। ये पदक प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं अपने गुरुओं, परिवार और दोस्तों के समर्थन के लिए आभारी हूं।

जिन्होंने मेरी शैक्षणिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मेरा भविष्य का लक्ष्य कृषि के क्षेत्र के लिए कुछ करना है जैसे किसानों को सीधे आॅनलाइन बाजार से जोड़ना, जहां वे अपनी आय बढ़ा सकें। दीक्षांत समारोह में पूजा गुप्ता को कुलपति स्वर्ण पदक मिलेगा। परिवार और गुरुजनों को अपनी सफलता में शामिल करना चाहती है और आगे सरकारी जॉब करके देश के विकास में शामिल होना चाहती है। उन्होंने युवाओं को भी देश और किसान के लिए काम करने का भी आह्वान किया है। आयुष श्रीवास्तव को दीक्षांत समारोह में कुलपति कांस्य पदक मिलेगा।

पदक मिलने से उत्साहित है और खुश है। इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देना चाहते हैं। आगे बढ़कर देश के लिए काम करना चाहते हैं। दीक्षांत समारोह में शांभवी कालिया को कुलपति कांस्य पदक मिलेगा। उनका कहना है कि वह अपने माता-पिता को इसका श्रेय देना चाहती है और वह आगे रिसर्च एंड डॉवलपमेंट के लिये काम करना चाहती है। वह अपनी सफलता से बेहद खुश है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img