Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Muzaffarnagar News: घर-घर पोलियो की तर्ज पर चलेगा एसीएफ अभियान

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में 09 से 20 सितम्बर 2024 (10 दिवसों में) जनपद के समस्त ब्लाक एवं चिन्हित नगरीय क्षेत्र मुजफ्फरनगर में एसीएफ अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में जनपद की लगभग 7 लाख जनसंख्या को आच्छादित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में चलाये जा रहे 9 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2024 तक के अभियान के लिए माइक्रोप्लान तैयारी कर ली गई है। यह अभियान घर-घर पोलियो कार्यक्रम की तर्ज पर चलाया जायेगा, जिसमें पोलियो में काम कर रही टीमों को ही माइक्रोप्लान में लिया गया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जनपद में कुल 242 टीमे बनाई गई हैं, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर कुछ सवालों को पूछा जायेगा, जिनमें दो हफ्ते या ज्यादा से लगातार खांसी होना, दो हफ्ते या ज्यादा से लगातार बुखार होना, तेजी से वजन का कम होना, पिछले 6 माह में कभी भी बलगम में खून आन, पिछले एक माह में छाती में दर्द, पहले कभी टीबी की दवा ली है या ले रहे हैं, परिवार में किसी बच्चे को शरीर पर कोई गांठ नहीं है, परिवार में कोई ऐसी शादीशुदा महिला तो नहीं जिसको काफी समय से गर्भाधान नहीं कर पा रही है, शामिल रहेंगे।

टीमों द्वारा घर-घर जाकर उपरोक्त सवाल पूछकर चिन्हित का बलगम लेकर उसको निकटतम टीबी लैब में जांच की जायेगी। टीबी का रोगी पाये जाने पर उसको सरकारी निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी की शरीर पर गांठ की जानकारी मिलने पर उन्हें निकटतम सरकारी चिकितसालय में भेजा जायेगा। अभियान में जुडी आशा, आंगनवाडी, एएनएम अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img