जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, जिले के हरगावं लखीमपुर मार्ग पर लखीमपुर क्षेत्र में रेलवे पुल पर बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में लहरपुर के शेख सराय मोहल्ले निवासी पति पत्नी व बच्चे की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वह तीनों थाना क्षेत्र हरगांव के क्योंटी में चालीसवां के कार्यक्रम में अपने फूफा के घर पर आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, यह लोग रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहे थे तभी लखनऊ से आ रही ट्रेन संख्या 05086, जो पीलीभीत जा रही थी। ट्रेन देखकर यह लोग रेलवेलाईन पर पुल पर से दौड़कर निकलने की कोशिश करने लगे। यह देख खेतों में काम कर रहे लोगों ने नहर मे कूदने को कहा कि हम लोग निकाल लेंगे। किन्तु सामने ट्रेन देखकर ये कुछ भी समझ न पाए और बचने के लिए दौड़ पड़े। पीछे से ट्रेन इन तीनों को रौंदते हुए निकल गई।
जानकारी पाकर जीआरपी पुलिस बल लखीमपुर व जिले के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजवाया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी से हरगांव थानाक्षेत्र के क्योंटी व लहरपुर के शेख सराय मोहल्ले मे लोग शोकाकुल हो गए।