जनवाणी संवाददाता|
बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय हसनपुर मसूरी व आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पंजीकृत 326 विद्यार्थियों में 285 उपस्थित मिले। जिनको शिक्षण कार्य देने के लिए 16 अध्यापकों में 2 छुट्टी पर थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने जहां छात्राओं से हिंदी गणित के प्रश्न पूछे वहीं उन्होंने मध्याह्न भोजन को चख कर उसकी क्वालिटी को चेक किया। जिलाधिकारी ने मध्यान भोजन की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौते न करने की हिदायत दी है।