जनवाणी संवाददाता |
बागपत: जिला बार एसोसिएशन की वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए अधिक्ता प्रात: 10 बजे से चौ. चरण सिंह सभागार में बनाए गए मतदान स्थल पर मतदान कर रहे हैं। एल्डर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि जिला बार के चुनाव के लिए दस बूथ बनाए गए हैं। चुनाव में 667 मतदाता अपने मताधिका प्रयोग कर सकेंगे। दूसरी ओर, अध्यक्ष पद पर मुख्य रूप से विजय पाल सिंह तोमर, नीरज सिंह तथा अनिल शर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है जबकि महामंत्री पद पर अरविंद चौधरी, कल्याण सिंह, कांता पंवार व रामदेव शर्मा के बीच मुकाबला बताया गया है।