नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र4 जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी https://ukutet.com पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड अपनी लॉगिन अथवा नाम एवं डेट आफ बर्थ अंकित कर डाउनलोड कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि UTET-I सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जबकि UTET-II उसी दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं जिन उम्मीदवारों ने शुल्क भुगतान सहित अपनी आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, वो आधिकारिक वेबसाइट www.ukutet.com और www.ubse.uk.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा समय
उत्तराखंड टीईटी का आयोजन 24 अक्तूबर को किया जाना है। यूटीईटी का पहला पेपर सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरा पेपर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगा। यूटीईटी का पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक शिक्षण के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए है। वहीं दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 वीं तक के शिक्षण पात्रता के लिए। कक्षा 1 से 8 के लिए शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले और दूसरे दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्वालिफाइंग नंबर
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 60 प्रतिशत
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति – 40 प्रतिशत
अन्य पिछड़ा वर्ग – 50 प्रतिशत