Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

Devara: देवरा 1 के बाद अब निर्देश्क पार्ट 2 में देखना चाहते हैं रणवीर कपूर’ और रणवीर सिंह को

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा 27 सितम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। देवरा दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर तो जरदस्त कमाई की। लेकिन अब बीतते दिनों के साथ दर्शकों के सिर से ‘देवरा’ का क्रेज उतरता नजर आ रहा है। हालांकि, फिल्म अभी दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच रही है। लेकिन अब ‘देवरा’ के निर्देशक ने कहा है कि फिल्म के सीक्वल में रणवीर सिंह या रणबीर कपूर को देखना पसंद करेंगे।

कोरटाला शिवा और उनकी टीम ने एक्शन फिल्म की अगली कड़ी ‘देवरा: पार्ट 2’ के बारे में चर्चा शुरू कर दी है। इस खबर ने जूनियर एनटीआर के फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है। निर्देशक सीक्वल के लिए काफी बड़ी तैयारी कर रहे हैं और इंडस्ट्री के कुछ चर्चित नामों पर चर्चा कर रहे हैं। यही नहीं, खबर यह भी है कि ‘देवरा 2′ में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे।

शिव ने इंट्रव्यू में बताया कि, “सच कहूं तो, मैं देवरा की दुनिया में रणवीर सिंह या रणबीर कपूर को देखना पसंद करूंगा। मैं तेलुगु या तमिल इंडस्ट्री से बहुत सारे नाम नहीं लूंगा। अगर मैं कुछ नामों का खुलासा करूंगा तो बहुत सारी धारणाएं और अटकलें लगाई जाएंगी।”

फिल्म देवरा’ 27 सितंबर को स्क्रीन पर रिलीज हुई। फिल्म ने विश्व स्तर पर 466 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। जूनियर एनटीआर ने भी फिल्म के खराब प्रदर्शन के लिए दर्शकों को ही जिम्मेदार ठहराया है।

‘देवरा’ से जूनियर एनटीआर ने दो साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले आई उनकी फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही फैंस को अपने पसंदीदा अभिनेता को रुपहले पर्दे पर देखने की उत्सकुता थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा बरकरार, ‘मालिक’ और ‘सुपरमैन’ की रफ्तार धीमी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: आशा कार्यकत्री की गोली मारकर हत्या, शव बोरे में बंद मिला

जनवाणी संवाददाता |बड़ौत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र राजपुर खामपुर गांव...
spot_imgspot_img