Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

पुलिस चौकी के समीप राजमिस्त्री की ईंट से हमलाकर निर्मम हत्या

  • दोनों दोस्त थे शराब, खत्म होने पर हुई कहासुनी के दौरान हत्या कर दी गई, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र के तहत पीवीएस मॉल के समीप पार्क में एक राजमिस्त्री की उसके ही दोस्त ने ईंट से हमलाकर हत्या कर दी गयी। पार्क में दोनों बैठे शराब पी रहे थे और दारू खत्म होने पर हुई कहासुनी के मध्य ईंट से सिर पर वार किये गए। पुलिस ने हत्या के आरोपी को दबोच लिया। लोगों ने उसकी पिटाई की। पीवीएस पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर कुटी चौराहे के समीप एक खाली प्लाटमें शेरगढ़ी गली नंबर-नौ निवासी राजमिस्त्री सुभाष और रामापुरम कालोनी निवासी सुनीत उर्फ सिंटू बैठकर शराब पी रहे थे। दो ही दोस्त थे। काफी देर तक दोनों शराब पीते रहे।

दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे शराब खत्म हो गई तो सुनित ने सुभाष से और शराब लेकर आने के लिए कहा। सुभाष ने शराब लाने से इंकार कर दिया। उसने कहा, मैं नहीं ला रहा, तुम खुद शराब लेकर आओ। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी होने लगी। इस पर सुभाष ने सुनित को थप्पड़ मार दिया। सुभाष के थप्पड़ मारने पर सुनित बौखला गया। उसने प्लाट में पड़ी ईंट उठाकर सुभाष के सिर में दे मारी। वह तब तक वार करता था, जब तक सुभाष की जान नहीं निकल गई।

घटना का पता चलने पर लोगों ने सुनित को दबोच लिया और पिटाई कर डाली। तब तक सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और सुनित को कब्जे में ले लिया। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम बुला ली गयी और जिस ईंट से हत्या की गई, उसे कब्जे में ले लिया गया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंच गई और चीख-पुकार मच गई। घटना को लेकर मृतक के पुत्र मनीष ने थाने पर तहरीर दी है।

वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र में हत्या की घटना हुई है। हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या शराब को लेकर हुए विवाद की वजह से की गयी है। उधर, मेडिकल थाने के प्रभारी शैलेश यादव ने बताया कि दोनों में शराब पीने के दौरान कहासुनी हुई और उसी में ईंट मारकर हत्या कर दी गयी। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया गया।

कई बार शराब पीने से रोका था सुभाष को

सुभाष के भाई सुशील ने बताया कि उन्होंने भाई को कई बार शराब पीने से रोका था, लेकिन फिर भी जबरदस्ती सुनित के साथ चला जाता था। शराब पीकर अक्सर दोनों लड़ते थे। आज भी वही हुआ। ये नहीं पता था कि इस तरह की कहासुनी में सुनित हत्या कर देगा। अस्पताल भी सुभाष को लेकर गए पर तब तक मौत हो चुकी थी।

बेटियों की खातिर नहीं की दूसरी शादी

सुभाष की पत्नी की करीब 20 साल पहले मौत हो गयी। उसके तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा है और फिर दो बेटियां। बेटा मनीष भी पिता के साथ राजमिस्त्री व मजदूरी करता है। उसकी बहनें घर संभालती हैं। परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है। पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी नहीं की।

दुबई में गाड़ी चलाता है हत्यारोपी

ईंट से प्रहार कर सुभाष की हत्या करने वाला सुमित ऊर्फ सिंटू दुबई में गाड़ी चलाता है। लोगों ने बताया कि वह हर छह माह में दुबई से यहां आता है। वह जब भी यहां आता है, तब कुछ ना कुछ कुराफात करता था, लेकिन आज जो कुछ उसने किया, वो वाकई डराने वाला है।

कहा था पुलिस चौकी का स्टॉफ?

लोगों ने बताया कि पुलिस चौकी से दो से मीटर की दूरी पर हत्या की वारदात अंजाम दी गयी। शाम का वक्त चौकी के पास स्थित एक शराब के ठेके पर शराब पीने वालों का जमघट लगा होता है। वहां हंगामे होते रहते हैं। ऐसे में यदि चौकी पर स्टाफ नहीं है तो वाकई गंभीर बात है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img