Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

मछेरान में बिजली टीम पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

  • कर्मचारी नेता भूपेन्द्र सिंह ने एमडी से स्टाफ की सुरक्षा की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर में महाचेकिंग अभियान के दौरान सदर के मछेरान इलाके में पहुंची बिजली कर्मियों की टीम पर इलाके के लोगों ने हमला कर दिया। एक टूटी हुई शख्स कांच लेकर टीम के पीछे दौड़ा। टीम के कर्मियों ने बामुश्किल जान बचायी। जेई रमेश चंद ने बताया कि एसडीओ सुनील कुमार, लाइनमैन इकराम व संदीप आदि कई लोग मछेरान में चेकिग को पहुंचे थे। एक मकान पर कुछ गड़बड़ मिली।

वहां जब जांच पड़ताल करने लगे तो टूटी हुई बोतल लेकर एक शख्स ने हमला कर दिया। बामुश्किल से खुद को बचाया जा सका। वहां पर इसको लेकर हंगामा हो गया। काफी लोग जमा हो गए। बाद में घटना को लेकर थाना सदर बाजार पर तहरीर दी। तहरीर पर राहुल, धर्मेंद्र यादव, संदीप, इकराम, वरुण शर्मा व अवर अभियंता रमेश कुमार ने हस्ताक्षर किए हैं। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।

स्टॉफ को मिले सुरक्षा: भूपेन्द्र सिंह

पीवीवीएनएल के बिद्युत मजदूर कर्मचारियों के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जान जोखिम में डालकर कर्मचारी डयूटी करते हैं। हालात बहुत खराब हैं। संविदा कर्मचारियों की सेलरी बहुत कम है। वहीं, दूसरी ओर उनके ऊपर अब तबादले की भी तलवार लटकानी शुरू कर दी है।

भूपेन्द्र सिंह ने सवाल किया कि पहले उन्हें अपना कर्मचारी तो विभाग माने उसके बाद ही तवादले की बात की जाए। उन्होंने बताया कि हर साल नई कंपनी आती है। नए सिरे से भर्ती होती है। ऐसे में किस आधार पर संविदा कर्मचारियों के तवादले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कर्मचारियों को दुख दर्द समझे उन्हें राहत दे। तवादला आदेश पर रोक लगे।

शादी समारोह में छेड़छाड़ को लेकर चले लाठी-डंडे

सरधना: रविवार को नगर के किला खेवान मोहल्ले में शादी समारोह में डीजे पर नाचने के दौरान युवकों ने एक युवती से छेड़छाड़ कर दी। जिसको लेकर मौके पर झगड़ा हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। संघर्ष में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। किला खेवान मोहल्ला निवासी मुखिया के बेटे की रविवार को बारात जानी थी। डीजे पर मेहमान डांस कर रहे थे।

इस दौरान कुछ युवकों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। मामले को लेकर मौके पर हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। संघर्ष में इमरान पुत्र इस्लाम निवासी खतौली, रफी पुत्र इमामुद्दीन निवासी मीरापुर व अख्तरी निवासी आजादनगर घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।

हसनपुरकलां में दो पक्षों में मारपीट, आठ घायल

किठौर: हसनपुरकलां में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों ओर से चार-चार को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। जितेंद्र पुत्र रोहतास ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है तो वह ट्रक से माल उतार रहा था। तभी गांव के ही सचिन उर्फ डिगरो, जितेंद्र, सोनू, रोहतास ने माल उतारने का विरोध करते हुए उसके साथ गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

उधर, सचिन ने आने पिता रोहताश के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जग्गी उर्फ जितेंद्र, रोहताश, जितेंद्र, सुंदर को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर बृजेश पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहता है। दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img