जनवाणी संवाददाता |
चौसााना: चौसाना में चार युवकों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गले पर ब्लैड या अन्य धारदार हथियार लगने से दोनों युवकों में गंभीर घायल हो गए। पुलिस चौकी में तहरीर देने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झिंझाना थाने की चौकी चौसाना निवासी सराफत ने तहरीर देकर बताया कि देर रात में उसके भतीजे आदिल व जुहूवेब गांव में ही जिम करके वापस लौट रहे थे। जब दोनों भाई टोडा के मजरा गंगा रामपुर खेडकी तिराहे के निकट पहुंचे तो वहां मौजूद हरिओम कश्यप, नीटू कश्यप, गोरू व सोनू ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार या ब्लैड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को चौकी पहुंचाया तथा आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस मुकदमें की कार्रवाई कर रही है।