Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

कल्याण बनर्जी एक दिन के लिए निलंबित, ‘आज जो हुआ, उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते…’, बोले जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मंगलवार को वक्फ विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक के दौरान हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में उन्होंने पानी की एक कांच की बोतल तोड़कर समिति के अध्यक्ष की ओर फेंकी।

इसे लेकर वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, मेरे 40 साल के संसदीय जीवन में, जिसके दौरान मैं कई समितियों का अध्यक्ष रहा हूं, हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आज जो हुआ, हम ऐसी घटना की कल्पना भी नहीं कर सकते।

बता दें कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति की बैठक में उस समय विवाद हो गया, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने भाजपा के जगदंबिका पाल की ओर कांच की पानी की बोतल फेंकी। इस दौरान भाजपा के अभिजीत गंगोपाध्याय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव पर 10-8 से वोट दिया, जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए निलंबित करने की मांग की गई थी, क्योंकि सूत्रों के मुताबित उन्होंने पैनल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के लिए अच्छे शब्दों का चयन नहीं किया था और एक कांच की बोतल तोड़कर उनकी ओर फेंकी थी।

जानकारी के मुताबिक भाजपा के जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी। तभी विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि विधेयक में उनका क्या हित है। इसके बाद बहस ही बढ़ गई और गुस्से में लाल कल्याण बनर्जी ने कांच का बोतल तोड़ा और इस दौरान उन्हें चोट लग गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img