Thursday, July 24, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: गंगा में खनन का मामला पहुंचा एनजीटी, डीएम बंसल जांच को पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: मानसून के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है। जिस कारण पानी पक्के घाट तक पहुंच जाता है। जिसमें आने वाला सिल्ट श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बनता रहा है। तहसील प्रशासन की ओर से बीते वर्ष इस सिल्ट को उठाने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। स्थानीय नागरिक की ओर से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) में शिकायत करते हुए आरोप लगाया गया कि टेंडर की आड़ में यहां अवैध खनन हुआ है। एनजीटी के आदेश पर संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसमें शामिल जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

बरसात के दौरान त्रिवेणी घाट पर आए सिल्ट को उठाने के लिए हुए टेंडर में नियमों की अनदेखी और अवैध खनन की एनजीटी में हुई शिकायत की जांच तेजी से शुरू हो गई है। स्थानीय नागरिक रामकृपाल गौतम की ओर से इस मामले में एनजीटी को शिकायत की गई थी। एनजीटी के आदेश पर डीएम देहरादून सविन बंसल ने त्रिवेणी घाट और चंद्रभागा नदी में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम सवालों के जवाब और जांच से संबंधित पहलुओं पर डीएम ने गौर किया। नियमों की अनदेखी और अवैध खनन को लेकर डीएम ने एसडीएम और अन्य अधिकारियों को साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी बंसल ने त्रिवेणी घाट और चंद्रभागा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को भी देखकर कब्जे में लेने के लिए कहा। इसके अलावा एसडीएम को समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करके अवैध खनन से संबंधित फोटो वीडियो जनता के सहयोग से प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता से भी संपर्क कर सबूत की जांच कर एविडेंस के तौर पर फाइल में लगाने के लिए कहा।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि टेंडर के नियमों के अनदेखी और अवैध खनन के मामले में एनजीटी को जो शिकायत हुई है। उस पर जांच शुरू की गई है। जांच करने के बाद रिपोर्ट एनजीटी कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी स्मृता पंवार, सहायक नगर आयुक्त आरएस रावत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Ramayan: इतिहास रचने को तैयार ‘रामायण’, भारी-भरकम बजट से हिला रहा है फिल्म इंडस्ट्री

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

वर्षा ऋतु जनित रोगों से बचना जरूरी

नीतू गुप्तालंबी ग्रीष्म ऋतु की गर्मी की परेशानी के...

किडनी स्टोन का समय से करें इलाज

बदलती लाइफस्टाइल की वजह से किडनी से संबंधित कई...

Shamli News: शामली के पांच युवकों की मौत से कोहराम

जनवाणी संवाददाताशामली: पानीपत—खटीमा हाइवे पर सडक हादसे में दो...

Meerut News: मेरठ समेत देश के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने...
spot_imgspot_img