जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में नए साल संवत 2081 का आगाज हरे निशान पर हुआ। दिवाली के मौके पर बीएसई और एनएसई की ओर से शुक्रवार कोआयोजित विशेष कारोबारी सत्र के बाद प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.06 (0.42%) अंक उछलकर 79,724.12 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 94.21 (0.39%) अंक मजबूत होकर 24,299.55 पर पहुंच गया।
एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त
नए संवत वर्ष 2081 की शुरुआत के अवसर पर निवेशकों की ओर से की गई व्यापक खरीदारी के चलते विशेष मुहूर्त कारोबार के शुरुआती सत्र में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में करीब 448 अंक की तेजी आई।
30 शेयरों वाला सूचकांक 447.90 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,836.96 पर पहुंच गया, क्योंकि इसके सभी घटक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सूचकांक 80,023.75 पर खुला, लेकिन बाद में कुछ लाभ कम हो गया।
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 150.10 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 24,355.45 अंक पर पहुंच गया, जबकि इसके 47 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स में शामिल प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.66 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 1.42 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स 1.35 प्रतिशत चढ़े।
विशेष सत्र के दौरान कैसी रही शेयरों की चाल?
एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों में भी बढ़त रही। मुहूर्त ट्रेडिंग एक घंटे का प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र है जो दिवाली के अवसर पर स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा आयोजित किया जाता है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।
गुरुवार को समाप्त हुए संवत वर्ष 2080 के दौरान बीएसई सेंसेक्स 14,484.38 अंक या 22.31 प्रतिशत उछला, जबकि निफ्टी 4,780 अंक या 24.60 प्रतिशत चढ़ा। वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, क्योंकि शुरुआती कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही। अधिकांश एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 2.6 प्रतिशत की गिरावट आई, शंघाई कम्पोजिट में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इन 10 शेयरों में जमकर हुई खरीदारी
मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन ऑटो सेक्टर के स्टॉक में खूब खरीदारी देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली, जो 3 फीसदी चढ़कर 2812 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, NTPC, PNB, जोमैटो, भारत डायनेमिक, आईआरबी इंफ्रा और पीरामल फार्मा के शेयर 5 फीसदी तक चढ़े।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1