Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

Uttarakhand News: आतिशबाजी से ऋषिकेश की हवा में घुला जहर,गुणवत्ता सूचकांक 90 से उछलकर 140 पहुंचा

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के प्रवेश द्वार ऋषिकेश की हवा वर्तमान में अच्छी नहीं है। दीपावली के अगले रोज इस शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में वृद्धि दर्ज की गई है। 31 अक्टूबर को जो सूचकांक 90 पर था वह 140 एक्यूआई तक पहुंच गया है। जिसे स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं कहा जा सकता। ऐसी प्रदूषित हवा खासकर सांस के रोगियों के लिए घातक हो सकती है।

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की ओर से जारी किए गए एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को किसी भी क्षेत्र की हवा का पैमाना माना जाता है। गढ़वाल मंडल के प्रवेश द्वार ऋषिकेश की बात करें तो यहां राजाजी राष्ट्रीय पार्क, ऋषिकेश वन विभाग आदि क्षेत्र के मध्य में यह शहर आता है। गंगा यहीं से होकर मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है। प्रतिवर्ष यहां आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर कहा जा सकता है कि वातावरण के हिसाब से यह क्षेत्र सभी की प्रमुख पसंदीदा जगह में से एक है।

दीपावली के पर्व के दौरान क्षेत्र में जमकर हुई आतिशबाजी ने यहां की हवा में जहर घोलने का काम किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो ऋषिकेश में वायु का सूचकांक चार दिन पहले तक राहत देने वाला था। 28 अक्टूबर को यहां यह सूचकांक 60 पर था। 29 अक्टूबर को 63, 30 अक्टूबर को 64 और 31 अक्टूबर को यह सूचकांक 90 दर्ज किया गया।

31 अक्टूबर की रात पूरे शहर में जमकर दिवाली मनाई। आतिशबाजी के धुएं से पूरा आसमान पूरी रात धुंधला रहा। प्रदूषण बोर्ड की ओर से शुक्रवार की अपराह्न करीब 3:00 बजे जो सूचकांक जारी किया गया है, उसमें ऋषिकेश में वायु प्रदूषण का स्तर 140 तक पहुंच गया है। जिससे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्टांप घोटाले में नाम आते ही कई बिल्डर लापता

एसआईटी ने जारी किया नोटिस, 950 लोगों के...

शहर में 100 से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल

हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, साल 2018-19 में...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे साल चलेगी, बन रही योजना: धामी

भले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अलग पर दोनों के...

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा...

सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को लेकर फैसला इसी माह

सेंट्रल मार्केट 661/6 के व्यापारियों को 10 साल...
spot_imgspot_img