Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने किया आराध्या से जुड़ा किस्सा साझा, कहा आगामी फिल्म के लिए बेटी से मिली प्रेरणा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन से जुड़ा किस्सा साझा किया है। अभिषेक बच्चन ने बताया है कि अपनी इस आगामी फिल्म के लिए उन्हें अपनी बेटी से प्रेरणा मिली है।

मदद को बताया सबसे बहादुर शब्द

अभिषेक बच्चन ने कहा कि किताब की इस लाइन ने उनका दिल छू लिया। अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘किताब के किरदार ने मदद को सबसे बहादुर शब्द बताया, क्योंकि मदद मांगने का मतलब है कि आप आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि आप हार नहीं मान रहे हैं। आप आगे बढ़ने के लिए जो भी करना होगा उसे करेंगे’।

संघर्षों से जूझने के बावजूद वह हार नहीं मानते

अभिनेता ने कहा कि फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में उनके किरदार अर्जुन की भी यही एक खूबी है। संघर्षों से जूझने के बावजूद वह हार नहीं मानता है। उन्होंने कहा, ‘वह मदद मांगने से नहीं डरता। वह अस्पताल जाने से भी नहीं डरता। वह हार नहीं मानता। कोई भी व्यक्ति जो उन चीजों से निपट चुका है और अभी भी निपट रहा है। उसके लिए 31 साल बाद तंग आकर यह कहना बहुत आसान है कि ‘बहुत हो गया है, अभी और नहीं करना है’। लेकिन नहीं, यह सच है कि वह अभी भी इसमें लगा हुआ है, अभी भी कोशिश कर रहा है… यही बात अर्जुन को साहसी बनाती है’।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। यह पहली बार है जब अभिषेक बच्चन और शूजित सरकार ने किसी फिल्म में साथ काम किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भारतीय अर्थव्यवस्था में मछली पालन का योगदान

माधवी खिलारीइस उद्योग पर आधारित अन्य सहायक उद्योग भी...

तुलसी की खेती करेगी मालामाल

तुलसी के फायदों से शायद ही कोई अंजान होगा।...

दीपों की बातें

एक बार की बात है, दीपावली की शाम थी,...

संवैधानिक ढंग से उठाई गई आवाज

मेरी कोशिश रहती है कि जब भी किसी तरह...

Ind Vs Eng: शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया मजबूत, पहले दिन इतने का स्कोर..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img